---विज्ञापन---

Ashes 2023: लॉर्ड्स में नाथन लियोन करेंगे बड़ा कारनामा, 5 विकेट लेते ही पाएंगे ये बड़ी उपलब्धि

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में 28 जून 2023 से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में जहां तेज गेंदबाज कहर बरपाएंगे वहीं स्पिनर्स भी दमखम दिखाएंगे। मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन के उपर होगी। जिनके पास मैच में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 27, 2023 13:04
Share :
Ashes 2023 Nathan Lyon

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में 28 जून 2023 से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में जहां तेज गेंदबाज कहर बरपाएंगे वहीं स्पिनर्स भी दमखम दिखाएंगे। मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन के उपर होगी। जिनके पास मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका है।

500 विकेट पूरे कर लेंगे नाथन लियोन

टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन का नाम दिग्गज गेंदबाजों में आता है। लगातार विकेट लेने की उनकी क्षमता अन्य टीमों के लिए बड़ा खतरा पैदा करती है।लियोन को लगभग हर परिस्थितियों में सफलता मिलती है। लियोन ने 121 टेस्ट में 31.23 की औसत से 495 विकेट झटके हैं।

---विज्ञापन---

वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।अनुभवी ऑफ स्पिनर केवल 2 गेंदबाज दिग्गज, शेन वॉर्न जिन्होंने 708 विकेट झटके हैं और ग्लेन मैकग्राथ जिन्होंने 563 टेस्ट विकेट लिए हैं, से पीछे हैं। लियोन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बनने से मात्र 5 विकेट दूर हैं।

Most wickets in test: टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

-मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)-800 विकेट
-शेन वॉर्न (ऑस्‍ट्रेलिया)-708 विकेट
-जेम्‍स एंडरसन (इंग्‍लैंड)-685 विकेट
-अनिल कुंबले (भारत)-619 विकेट
-स्‍टुअर्ट ब्रॉड (इंग्‍लैंड)-582 विकेट
-ग्‍लेन मैग्राथ (ऑस्‍ट्रेलिया)-563 विकेट
-कर्टनी वॉल्‍श (वेस्‍टइंडीज)-519 विकेट
-नाथन लियोन – 495 विकेट

---विज्ञापन---

एशेज 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लुबशेन, मैट रेनशॉ, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, उस्‍मान ख्‍वाजा, कैमरन ग्रीन, मिचेल मॉर्श, एलेक्‍स कैरी, जिमी पियर्सन, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्‍टार्क, नाथन लायन,पैट कमिंस (कप्‍तान), स्‍कॉट बोलैंड और टॉड मरफी।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 27, 2023 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें