---विज्ञापन---

Ashes 2023: ‘ऑस्ट्रेलिया का मौसम पर कंट्रोल था’ बारिश पर हार का ठीकरा फोड़ रहे इंग्लैंड के दिग्गजों को फिंच ने किया ट्रोल

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच के बेनतीजा निकलने से इंग्लैंड की टीम को भारी नुकसान हुआ है। मेजबान टीम ने 2015 के बाद पहली बार एशेज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया है। जिसके चलते अब एशेज ऑस्ट्रेलिया […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 24, 2023 10:56
Share :
Ashes 2023 Aaron Finch

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच के बेनतीजा निकलने से इंग्लैंड की टीम को भारी नुकसान हुआ है। मेजबान टीम ने 2015 के बाद पहली बार एशेज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया है। जिसके चलते अब एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी। इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ी इसके लिए बारिश को दोष ठहरा रहे हैं। जिन्हें लेकर एरोन फिंच ने मजेदार ट्वीट किया है।

दरअसल मैच बेनतीजा निकलने के बाद ऑस्ट्रेलिया अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में अगर इंग्लैंड आखिरी मैच जीत भी जाती है तो सीरीज ड्रॉ पर ही खत्म होगी। एशेज के नियमों के मुताबिक अगर सीरीज बेनतीजा रहती है तो एशेज पिछली श्रृंखला जीतने वाली टीम के पास ही रहती है। ऐसे में पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी इसीलिए उन्हीं के नाम एक बार फिर से ये सीरीज रहेगी।

---विज्ञापन---

एरोन फिंच ने इंग्लैंड के दिग्गजों को किया ट्रोल

मैच में जीत के करीब आने के बावजूद इंग्लैंड की टीम बारिश के कारण इसमें जीत दर्ज नहीं कर पाई। ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स जैसे माइकल वॉन, नारिस हुसैन व अन्य ने एशेज गंवाने के लिए किस्मत को दोषी ठहराया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने उनके मजे लेते हुए एक ट्वीट किया है और लिखा है कि ‘माफी चाहूंगा लेकिन पैट कमिंस और टीम का मौसम पर भी कंट्रोल था।’ इसके आगे उन्होंने दो सोते हुए इमोजी भी डाले हैं।

Aaron Finch Tweet Ashes 2023

---विज्ञापन---

बारिश ने ऐसे बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। टीम के लिए मार्नस लाबुशेन (51) और मिचेल मार्श (51) ने अर्धशतक जमाए थे।इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसमें जैक क्रॉली के 189 और जॉनी बेयरस्टो के 99* रन शामिल रहे। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 275 रन की बढ़त हासिल की थी।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन (111) के के शतक की बदौलत 214/5 रन बनाए। हालांकि इसके बाद बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और एक भी ओवर नहीं हो सका। जिसके चलते मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 24, 2023 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें