---विज्ञापन---

Ashes 2023: खेल भावना या फील्डर की चतुराई? बेयरस्टो के विकेट पर अश्विन-गंभीर में बंट गई राय

नई दिल्ली: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच में कई विवाद भी सामने आए। एक विवाद चौथी पारी के दौरान जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर भी बढ़ा। जिसके बाद एक बार फिर ‘खेल भावना’ पर चर्चा शुरू हो गई है। इस मामले […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 3, 2023 15:22
Share :
Ashes 2023 Ravichandran Ashwin Gautam Gambhir Jonny Bairstow
Ashes 2023 Ravichandran Ashwin Gautam Gambhir Jonny Bairstow

नई दिल्ली: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच में कई विवाद भी सामने आए। एक विवाद चौथी पारी के दौरान जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर भी बढ़ा। जिसके बाद एक बार फिर ‘खेल भावना’ पर चर्चा शुरू हो गई है। इस मामले पर भारत के दिग्गज क्रिकेटरों की अलग-अलग राय सामने आई है।

हमें खेल की समझ को लेकर खिलाड़ी की तारीफ करनी चाहिए

स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर कहा- हमें एक तथ्य को स्पष्ट रूप से समझना चाहिए। टेस्ट मैच में कीपर कभी भी इतनी दूर से स्टंप्स पर गेंद नहीं मारेगा, जब तक कि उसने या उसकी टीम ने बल्लेबाज के क्रीज छोड़ने के पैटर्न पर ध्यान नहीं दिया हो। बेयरस्टो की तरह गेंद छोड़ने के बाद ऐसा ही महसूस किया गया। हमें खेल की समझ को लेकर खिलाड़ी की तारीफ करनी चाहिए, न कि खेल भावना की दुहाई देनी चाहिए।

---विज्ञापन---

 

वहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस मामले पर अलग राय रखी। उन्होंने कहा- हैलो स्लेजर्स…क्या खेल भावना का तर्क आप पर लागू होता है या यह सिर्फ भारतीयों के लिए है?

इस तरह हुआ था विवाद 

मैच के दौरान 52वें ओवर में बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की सिर के ऊपर से जाती गेंद को छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने क्रीज पर पैर रगड़ा और फिर आगे बढ़ गए। उन्हें क्रीज से आगे जाते देख ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने तुरंत बॉल को अंडर आर्म थ्रो कर गिल्लियां बिखेर दीं। ये नजारा देख बेयरस्टो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई। हालांकि थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। बेयरस्टो के इसी विकेट पर खेल भावना को लेकर बहस शुरू हो गई। वहीं पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियन टीम के सपोर्ट में ट्वीट कर लिखा- ”आइए ये बात फिर से कहें- खेल के नियमों के भीतर जो कुछ भी है वह संभवतः खेल भावना के खिलाफ नहीं हो सकता है।”

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 03, 2023 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें