Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस फैसले को जोश टंग ने सही साबित करते हुए कमाल की गेंदबाजी की और कंगारू टीम की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज दिया है।
जोश टंग ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए पहले उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड किया, फिर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर का भी खेल कर दिया। ख्वाजा जहां 17 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 88 गेंद पर 66 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का भी निकला।
First Ashes wicket secured 🔒
Masterful from Josh Tongue ✨ #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/pS963Awgop
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) June 28, 2023
जोश टंग ने ऐसे किया उस्मान ख्वाजा का शिकार
जोश टंग ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान अपनी टीम की तरफ से 24वां ओवर डालने आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने इनस्विंग डाली, जो पड़कर अंदर आई और गिल्लियां उड़ा ले गई। इस गेंद को बाहर जाने की उम्मीद से बल्लेबाज ने छोड़ दिया था। ख्वाजा ने हवा में बल्ला रखा, उन्हें ये गलती भारी पड़ गई और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं।
The first is always special 🫶
📹 | #JoshTongue bowls an absolute peach of a delivery to get the better of Usman Khawaja, his maiden Ashes wicket 🤩#SonySportsNetwork #ENGvAUS #Ashes2023 #TheAshes pic.twitter.com/Ya8RnWqRJ7
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 28, 2023
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो दूसरे मुकाबले का दूसरा सेशन चल रहा है। पहले दिन डेविड वॉर्नर 66 जबकि ख्वाजा 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दोनों विकेट जोश टंग ने लिए हैं। फिलहाल मार्नस लाबुशेन क्रीज पर 27 गेंद में 9 रन बनाकर टिके हैं, जबकि उनका साथ दे रहे स्टीव स्मिथ ने 8 गेंद पर 13 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टोंग, जेम्स एंडरसन
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड