Arjun Tendulkar: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर लगातार निखरते जा रहे हैं। इस साल मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने 4 मैचों में 3 विकेट चटकाए थे। अब वे एक बार फिर गदर मचाते नजर आ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक गोवा की ओर से 6 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 10 विकेट निकाले हैं। रांची में 16 अक्टूबर को उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का आगाज किया। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 46 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
किफायती गेंदबाजी की
इसके बाद मणिपुर के खिलाफ 27 रन देकर 2 विकेट झटके। हालांकि तीसरे मैच में गुजरात के खिलाफ उन्होंने ज्यादा रन लुटाए, लेकिन 2 विकेट भी लिए। उन्होंने इस मैच में 57 रन दिए। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अर्जुन ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन दिए।
इसके बाद रेलवेज के खिलाफ एक बार फिर अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर 2 विकेट झटके। इस मैच में उन्होंने 17 रन भी बनाए। जबकि पंजाब के खिलाफ 25 अक्टूबर को खेले गए मैच में अर्जुन ने 31 रन देकर 1 विकेट निकाला। गोवा का अगला मुकाबला सौराष्ट्र के खिलाफ 27 अक्टूबर को होगा। इसमें एक बार फिर अर्जुन का प्रदर्शन देखने लायक होगा। इससे पहले अर्जुन ने लिस्ट ए मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वह देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन की ओर से खेले थे।
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: क्या सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई इंग्लैंड? श्रीलंका की जीत से रोचक हुई अंतिम-4 की जंग
अब तक किया शानदार प्रदर्शन
ओवरऑल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास के 7 मैचों में 12 विकेट, लिस्ट ए के 9 मैचों में 11 और टी-20 के 19 मैचों में 25 विकेट निकाले हैं। जबकि बल्लेबाजी की बात की जाए तो फर्स्ट क्लास के 7 मैचों में 223, लिस्ट ए के 9 मैचों में 25 और टी-20 के 19 मैचों में 51 रन बनाए हैं। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को कभी स्टार किड कहकर ट्रोल किया जाता था, हालांकि अब उनकी प्रतिभा लगातार निखर रही है।