नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपना आखिरी टी-20 नवंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पिछले डेढ़ साल से वह अपनी टीम के लिए नहीं खेले हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने कई टी-20 लीगों में हिस्सा लिया है। हालांकि अब वह नेशनल टीम में खेलने के लिए टी20 लीग का त्याग करने के लिए तैयार हैं। स्टार ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में खेलने की इच्छा जताई है।
‘मैं लीगों का त्याग करने को तैयार’
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय निराशा की स्थिति में है। एक समय के ताकतवर दिग्गज आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे, लेकिन उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। रसेल ने कहा- मुझे पता है कि वेस्टइंडीज के लिए खेलने के लिए मुझे कुछ लीगों का त्याग करना होगा। मैं ऐसा करने को तैयार हूं। मैं वेस्टइंडीज को विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ मौका देने की कोशिश करूंगा।
3 अगस्त से खेली जाएगी पांच मैचों की टी-20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कैरेबियाई दौरे पर है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी। T-20 सीरीज 3 अगस्त से खेली जाएगी।
हालांकि रसेल या वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन संभावना है कि वह डेढ़ साल बाद वापसी कर सकते हैं। टी20 विश्व कप 2024 के लिए सिर्फ एक साल बचा है। ऐसे में वेस्ट इंडीज की टीम अनुभवी खिलाड़ियों को इसकी तैयारियों के लिए वापस बुला सकती है।