ODI World Cup 2023. चोटिल शाकिब अल हसन की जगह अनामुल हक को बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। वहीं वर्ल्ड कप के शेष बचे मुकाबलों में टीम की अगुवाई अब उप कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो करेंगे। 36 वर्षीय हसन अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे। मैच के बाद जब उनके अंगुली का एक्स-रे लिए गया तो उसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
अनामुल हक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
बात करें अनामुल हक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश के लिए कुल 70 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 72 पारियों में 1803 रन निकले हैं। हक नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है।
🚨 BREAKING: Bangladesh name Shakib Al Hasan’s replacement as well as the captain for the final #CWC23 game against Australia.
Details 👇https://t.co/JDH1WoH8Lk
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 7, 2023
यह भी पढ़ें- AFG Vs AUS: इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ दिया रिकॉर्ड शतक
हक के बल्ले से पांच टेस्ट मैच की 10 पारियों में 10.0 की औसत से 100 रन निकले हैं। वहीं वनडे फॉर्मेट में उनके बल्ले से 45 मैच की 42 पारियों में 29.95 की औसत से 1258 और टी20 के 20 पारियों में 24.72 की औसत से 445 रन निकले हैं।
हक के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक तीन शतक और पांच अर्धशतक आए हैं। शायद यही वजह है कि उन्हें शाकिब अल हसन के बाहर होने के बाद टीम में चुना गया है।
शाकिब की चोट पर फिजियो का आया बयान:
शाकिब की चोट पर टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि, ‘शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत में ही बाईं तर्जनी में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा था।’
उन्होंने आगे बात करते हुए बताया, ‘मैच के बाद दिल्ली में उनका आपातकालीन एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लग जाएंगे। आगे के उपचार के लिए वह आज बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।’