नई दिल्ली: भारत में बच्चों से लेकर बुढ़े तक में क्रिकेट का क्रेज देखने को मिलता है। क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन एमएस धोनी जैसे हैलिकॉप्टर शॉट या विराट कोहली जैसी कवर ड्राइव खेल सके। इन शॉट्स को खेलना काफी मुश्किल है। लेकिन एक छोटे से बच्चे ने इसे अपने बाएं हाथ का खेल बना लिया है। इस बच्चे का वीडियो हर तरफ वायरल है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड के शहंशाह और बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बच्चा अपने घर में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहा है। बैटिंग के दौरान वह भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के‘हेलिकॉप्ट शॉट’को मारता दिखाई देता है। बच्चा आगे विराट कोहली जैसे कवर ड्राइव भी मारता है जो कि काफी बेहतरीन है।
और पढ़िए –PBKS vs DC: प्रभसिमरन के पैर में लगी फिल साल्ट की थ्रो, जानिए अंपायर ने क्यों नहीं दिया आउट
बच्चे ने इसके अलावा सचिन तेंदुलकर का स्ट्रेट ड्राइव समेत कई शानदार शॉट्स मारे। जिनमें से एक भी मारने का सपना हर कोई देखता है। इस वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि ‘भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है’।
और पढ़िए –PBKS vs DC: हरप्रीत बरार से क्यों डलवाया लास्ट ओवर? शिखर धवन ने दिया ये जवाब
लोग कर रहे तारीफ
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को जमकर लाइक किया जा रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर 6 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स हो गए हैं। लोग अमिताभ बच्चन से इस बच्चे की मदद करने की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि किसी को भी नहीं पता कि ये बच्चा कौन है। लेकिन जिस प्रकार ये शॉट मार रहा है वो लाजवाब है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें