CPL: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में संन्यास का ऐलान करने वाले एक भारतीय बल्लेबाज ने भी सीपीएल में हिस्सा लिया है। वह सीपीएल में हिस्सा लेने वाले दूसरे भारतीय हैं, लेकिन उनका बल्ला पहली पारी में बिल्कुल शांत रहा और जीरो पर आउट हो गए। जबकि एक पाकिस्तानी गेंदबाज ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
अंबाती रायडू पहली पारी में प्लॉफ
अंबाती रायडू आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी राजनीति में एंट्री की खबरे चल रही थी। लेकिन इन सब के बीच वह सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। लेकिन पहले ही मैच में वह जीरो पर आउट हो गए। बता दें कि अंबाती रायडू से पहले प्रवीण तांबे भी सीपीएल में हिस्सा ले चुके हैं। वह त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के लिए 2020 में खेल चुके हैं।
सलमान इरशाद ने निकाले चार विकेट
सेंट किट्स और जमैका तल्लावाहज के बीच पहले मुकाबले में सेंट किट्स की तरफ से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायडू की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह तीसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। उनका विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सलमान इरशाद ने लिया। जिससे रायडू सीपीएल में जीरो पर आउट हो गए। जमैका तल्लावाहज के गेंदबाज सलमान इरशाद ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए।
बता दें कि आईपीएल में अंबाती रायडू का प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि अंतरराष्ट्रीय करियर में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है। आईपीएल के 204 मैचों की 187 पारियों में उन्होंने 4332 रन बनाए हैं। जबकि वह खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा भी रह चुके हैं।
ये भी देखें: IND VS IRE : Team India ने सीरीज जीती, Bumrah ने ट्रॉफी छोड़ी, Dhoni जैसे बने कप्तान