AFG vs SL ODI World Cup 2023: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 30वां मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों इस विश्व कप में 2-2 मैच जीत चुका है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि आज कौन आगे निकलता है और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखता है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंकाई पेसर लाहिरू कुमारा चोटिल होने के बाद विश्व कप से बाहर हो गए हैं। देखें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रवि शास्त्री ने इंग्लैंड को किया Roast, कहा- ‘आप खुद को विर्ल्ड चैंपियन समझते थे’
अफगानिस्तान Playing 11:-रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
श्रीलंका Playing 11:- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
अफगानिस्तान विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में 5 में से 2 मैच अपने नाम कर सातवें स्थान पर है। वहीं, श्रीलंका भी 5 में से 2 मैच ही जीता है, लेकिन वह पांचवें स्थान पर है। श्रीलंका का नेट रनरेट अफनागानिस्तान से थोड़ा बेहतर है। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों के लिए बेहद ही जरूरी है। आज जो टीम जीत हासिल नहीं कर पाएगी, उसके लिए सेमीफाइनल में आगे की राह मुश्किल हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इस बार किसे मिला बेस्ट फील्डिंग अवार्ड? ड्रेसिंग से सामने आई मजेदार तस्वीर
अगर श्रीलंका आज का मुकाबला जीतने में कामयाब रहता है, तो वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर ही रहेगा, लेकिन अगर अफगानिस्तान इस मैच को अपने नाम कर लेता है, तो वह सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगा। अफगानिस्तान ने जिस कदर दो मुकाबले में उलटफेर किया है, ऐसे में उसके लिए श्रीलंका को भी धूल चटाना कोई बड़ी बात नहीं होगी।