AFG vs PAK 2nd ODI Rahmanullah Gurbaz records: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में युवा खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया। अफगानिस्तान की ओर से ओपनिंग करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ने 151 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस इनिंग के चलते अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ 301 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि मैच के अंतिम क्षणों में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
ऐसी रही रहमातुल्लाह गुरबाज की पारी
पहले मैच में करारी हार मिलने के बाद अफगानिस्तान को इस मैच में वापसी करनी थी। ऐसे में टीम के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल संभाली। उन्होंने 151 गेंदों पर 151 रन बनाए। गुरबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ दोहरा शतकीय साझेदारी की। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के जमाए।
गुरबाज ने सचिन और धोनी को छोड़ा पीछे
शतकीय पारी के माध्यम से गुरबाज पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावावे पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के पास था। जिन्होंने 148 रन बनाए थे। वहीं गुरबाज के 21 साल की उम्र में ही वनडे में 5 शतक पूरे हो गए हैं। इस मामलें में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। जिन्होंने 21 साल तक केवल 4 शतक ही जड़े थे। इस लिस्ट में टॉप पर क्विंटन डी कॉक और उपुल थरंगा हैं जिनके नाम 6 शतक हैं।
अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में मिली हार
मैच की बात करें तो इसमें अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 49वें ओवर तक 8 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन अंतिम ओवर में नसीम शाह ने कमाल दिखाया और एक गेंद शेष रहते टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी।