---विज्ञापन---

राशिद खान के जाल में फंसे बाबर आजम, पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को दिया 269 का टारगेट

Afghanistan vs Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे में पाक ने अफगान टीम को 269 रनों का लक्ष्य दिया है। दोनों टीमों को बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टाॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 26, 2023 19:58
Share :
cricket news
Afghanistan vs Pakistan 3rd ODI

Afghanistan vs Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे में पाक ने अफगान टीम को 269 रनों का लक्ष्य दिया है। दोनों टीमों को बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टाॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बाबर आजम को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया।

रिजवान ने खेली 67 रनों की पारी

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान बाबर आजम ने 60 रन बनाए। इसके अलावा आगा सलमान ने 38 रनों की पारी खेली।

---विज्ञापन---

वहीं अफगानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद और गुलबदीन सबसे सफल गेंदबाज रहे। फरीद ने 10 ओवर में 70 रन देकर 2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं गुलबदीन ने 9 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान फजल फारूकी, मुजीब और राशिद खान ने भी एक-एक विकेट निकाले।

राशिद का शिकार बने बाबर आजम

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम आज शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन राशिद खान की गेंद पर वह फिर चकमा खा गए। राशिद की गुगली पर बाबर कट शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। जिससे बाबर एक बार फिर अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।

सीरीज पर कब्जा कर चुका है पाकिस्तान

दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला जारी है, हालांकि पाकिस्तान तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा पहले ही जमा चुका है। हालांकि अब तक के दोनों मुकाबले रोमाचंक रहे हैं। जबकि तीसरा मुकाबला भी कड़ा होने की उम्मीद है।

ये भी देखें: Asia Cup 2023| Team India Practice Camp| Virat Kohli और Rohit की स्पेशल प्रैक्टिस

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 26, 2023 07:58 PM
संबंधित खबरें