AFG vs PAK: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 3-0 से अपने नाम किया। तीसरा वनडे भले ही अफगानिस्तान हार गई हो, लेकिन इस मुकाबले के साथ ही उसने वनडे फॉर्मेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अफगानिस्तान ने अपने 150 वनडे पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को 14 साल लग गए।
टीम ने किया सेलिब्रेट
150 वनडे पूरे करने पर अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्ल्लाह शहीदी और मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने पूरी टीम के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाया। अफगानिस्तान की पूरी टीम ने 150 वनडे पूरे करने के मौके ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाई। इस मोमेंट को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा ‘अफगानिस्तान के लिए यह एक गर्व का क्षण है, क्योंकि टीम ने 150 वनडे अन्तरराष्ट्रीय मैच पूरे किए हैं।’
150 वनडे मैचों में अफगानिस्तान ने कितने जीते और कितने हारे
अफगानिस्तान की टीम ने अब तक 150 वनडे खेले हैं। इस दौरान उसे 73 में जीत मिली, जबकि 72 मुकाबलों में हार नसीब हुई। 1 मैच टाई रहा। 4 बेनतीजा रहे।
Despite the scare from Mujeeb Ur Rahman, Pakistan held their nerve against Afghanistan today
---विज्ञापन---It's a series 3-0 sweep for Babar Azam's side 🏆 https://t.co/zXmPRMYDn5 #AFGvPAK pic.twitter.com/S8ID93kUKK
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 26, 2023
स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था पहला मैच
अफगानिस्तान ने नडे क्रिकेट में अपना सफर साल 2009 में शुरू किया था। टीम ने पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में खेला था। जिसमें उसने जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान ने 3-0 से जीती वनडे सीरीज
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज पर नजर डालें तो पाकिस्तान ने पहले मुकाबला 59 रनों से अपने नाम किया था, जो कोलंबो में खेला गया था। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। फिर तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने 142 रनों के बड़े अंतर से अफगानिस्तान को हराया और 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज पर कब्जा किया।