AFG vs SL: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी 20 वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए हैं।
पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने पहले 6 ओवर में एक भी विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन शुरूआत धीमी रही। 6 ओवर के बाद टीम ने सिर्फ 42 रन ही बनाए थे। जिसके बाद 7वें ओवर में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद लागातार विकेट गिरते गए। श्रीलंका के लिए हसरंगा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
श्रीलंका के लिए हसरंगा ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने राशिद खान को जबरदस्त अंदाज में बोल्ड किया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
हसरंगा ने राशिद खान को बोल्ड किया
दरअसल, श्रीलंका के लिए अंतिम ओवर हसरंगा लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद थी और क्रीज पर राशिद खान थे। तीसरी गेंद पर राशिद ने आगे बढ़कर छक्का मारना चाहा, लेकिन वह पूरी तरह चूक गए और गेंद ने गिल्लियां बिखेर दीं। हसरंगा की गेंद पड़कर अंदर आई और सीधा स्टंप से जा टकराई। बोल्ड होने के बाद राशिद ने हैरान करने वाला रिएक्शन दिया। वह चौंक गए थे। इसके बाद हसरंगा ने अपने अंदाज में विकेट का जश्न भी मनाया।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन)
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता
अभी पढ़ें – AFG vs SL: धनंजय डी सिल्वा ने खेली अर्धशतकीय पारी, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
रहमानुल्ला गुरबाज (wk), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (c), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें