Rahmanullah Gurbaz Sets Multiple Records With Century: अफगानिस्तान के 21 साल के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने गुरुवार को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दंग कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की ओर से ओपनिंग करने आए गुरबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार सेंचुरी ठोकी। उन्होंने 122 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के ठोक शतक जड़ा। अपने वनडे करियर के इस पांचवें शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे तेज पांच शतक जड़ने के मामले में बाबर आजम को छोड़ा पीछे
गुरबाज सबसे तेज पांच शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा। बाबर ने 25 पारियों में ये कारनामा किया था। जबकि गुरबाज ने महज 23वीं पारी में ये मुकाम हासिल कर लिया। इसी के साथ गुरबाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे शतक बनाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज भी बन गए।
End of an excellent 227-run opening stand as @IZadran18 falls after a well-made 80. 👏🙌#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #SuperColaCup | #ByaMaidanGato pic.twitter.com/ueuVu6CCmw
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 24, 2023
---विज्ञापन---
बनाई दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप
गुरबाज ने इसके साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। गुरबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर 227 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप में इब्राहिम जादरान के 80 और गुरबाज के 135 रन शामिल रहे।
Rahmanullah Gurbaz Surpass Skipper Babar Azam🏏
The 3rd Fastest To First 5 Odi's Centuries.#PakvsAfg pic.twitter.com/C8vdUEoNy5— 𝘼𝙝𝙢𝙖𝙧-:𝙃𝙖𝙨𝙨𝙖𝙣 | 🏴 🇦🇪 (@Iam_AhmarHassan) August 24, 2023
खास बात यह है कि पहली पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के नाम दर्ज है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ इसी साल 8 जुलाई को चटोग्राम में 256 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया था। ये अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
All Pumped Up 💪👊#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #SuperColaCup | #ByaMaidanGato pic.twitter.com/Rda11YNrHB
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 24, 2023
गुरबाज 44 वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे। उनके आगे पाकिस्तान के एक से एक गेंदबाज के पसीने छूट गए। आखिरकार उन्हें शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। गुरबाज ने अपनी धमाकेदार पारी में 151 गेंदों में 14 चौके-3 छक्के ठोक 151 रन जड़े।
ये भी पढ़ें: CPL 2023: मोहम्मद आमिर ने फेंकी घातक गेंद, उखाड़ फेंका स्टंप, देखें Video
Edited By