---विज्ञापन---

फैंस ने नहीं देखा बाबर आजम का ऐसा अवतार, मैच के बाद भड़क गए कप्तान

AFG vs PAK 2nd ODI Babar Azam Angry: अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला गया दूसरा वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान ने इस मैच में आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीत दर्ज की। इससे पहले मैच में खूब ड्रामा हुआ। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे शादाब खान को अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 25, 2023 17:05
Share :
AFG vs PAK 2nd ODI Babar Azam Angry
AFG vs PAK 2nd ODI Babar Azam Angry

AFG vs PAK 2nd ODI Babar Azam Angry: अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला गया दूसरा वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान ने इस मैच में आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीत दर्ज की। इससे पहले मैच में खूब ड्रामा हुआ। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे शादाब खान को अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर मांकडिंग से रनआउट कर दिया।

इसे देख पाकिस्तान के खिलाड़ी निराश हो गए। हालांकि इसके बाद जब नसीम शाह ने पांचवीं गेंद पर चौका मारकर शानदार जीत दिलाई तो नसीम समेत पाकिस्तान का पूरा खेमा अपनी भावनाएं काबू नहीं कर पाया। नसीम ने जहां ग्लव्स और बल्ला फेंककर जश्न मनाया, तो वहीं ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे खिलाड़ी भी एग्रेशन के साथ रिएक्ट करते नजर आए।

---विज्ञापन---

गुस्से में नजर आए बाबर आजम 

इधर, इस जीत के बाद बाबर आजम गुस्से में नजर आए। बाबर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि बाबर जब ड्रेसिंग रूम से उतरे तो उनके चेहरे पर गुस्से के भाव थे। वह नसीम शाह समेत साथी खिलाड़ियों से कुछ बात कहते नजर आए।

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1694795562124460212?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1694795562124460212%7Ctwgr%5E7dda9937aead50396ac28b67e827374b5aeea0e1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.ndtv.com%2Fcricket%2Fbabar-azam-in-never-seen-before-angry-avatar-after-pakistans-thrilling-last-ball-win-over-afghanistan-watch-4327976

---विज्ञापन---

मोहम्मद नबी को रोका 

जबकि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से जल्दी-जल्दी में हाथ मिलाए। बाबर की भौंहे तनी हुई थीं। संभवतया वह शादाब खान को मांकड किए जाने से खासे नाराज थे। वहीं जब हाथ मिलाने के दौरान उनके पास मोहम्मद नबी आए तो बाबर ने उन्हें रोक लिया। वे मोहम्मद रिजवान और नसीम शाह को उन्हें मिलाते हुए कुछ कहते नजर आए।

बाबर को देख क्रिकेटप्रेमी दंग 

बाबर के इस अवतार को देख क्रिकेटप्रेमी दंग हैं। दरअसल, बाबर आजम मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। बेहद कम मौकों पर उन्हें गुस्सा या नाराज होते देखा गया है, लेकिन दूसरे वनडे के बाद उन्होंने जिस तरह से रिएक्ट किया, वो क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 25, 2023 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें