---विज्ञापन---

Team India New Jersey: एडिडास ने दिखाया टीम इंडिया की नई जर्सी का फर्स्ट लुक, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टीम इंडिया की जर्सी बदलने वाली है। ग्लोबल स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास ने खेल के सभी प्रारूपों के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का फर्स्ट लुक शेयर किया है। स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी ने सोशल मीडिया पर जर्सी की एक झलक पेश की। टीम इंडिया के फैन नई किट के डिजाइन का बेसब्री […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 13, 2023 13:17
Share :
team india new jersey
team india new jersey

नई दिल्ली: टीम इंडिया की जर्सी बदलने वाली है। ग्लोबल स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास ने खेल के सभी प्रारूपों के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का फर्स्ट लुक शेयर किया है। स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी ने सोशल मीडिया पर जर्सी की एक झलक पेश की। टीम इंडिया के फैन नई किट के डिजाइन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मई में एडिडास के साथ भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के लिए किट प्रायोजक के रूप में पार्टनरशिप की थी। गुरुवार को एडिडास इंडिया ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट टीम की शर्ट की तस्वीर साझा की। इसी के साथ टेस्ट, ODI और T20I किट के फर्स्ट लुक का अनावरण किया गया।

टीम इंडिया की नई जर्सी का परिचय

एडिडास ने जर्सी को अनवील करते हुए वानखेड़े स्टेडियम की झलक दिखाते हुए लिखा- “एक प्रतिष्ठित क्षण। एक प्रतिष्ठित स्टेडियम। टीम इंडिया की नई जर्सी का परिचय।” टेस्ट किट में सफेद शर्ट के शोल्डर पर 3-पट्टियां लगाई गई हैं, तो वहीं व्हाइट बॉल किटों में से एक में नीले रंग का गहरा शेड दिखाई दिया। इस जर्सी को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

WTC Final में नई जर्सी के साथ उतरेगी टीम इंडिया 

भारत की पुरुष क्रिकेट टीम 7 जून से लंदन के ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने पर नई किट पहनने वाली पहली टीम होगी। बीसीसीआई ने किट स्पॉन्सरशिप के लिए स्पोर्ट्सवियर दिग्गज के साथ 5 साल का करार कर कहा था- एडिडास बीसीसीआई के लिए सभी मैच, प्रशिक्षण और यात्रा के लिए किट प्रदान करेगा। जिसमें पुरुष, महिला और युवा टीमें शामिल हैं। जून 2023 से टीम इंडिया पहली बार तीन पट्टियों में दिखाई देगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स के दौरान अपनी नई किट से शुरुआत करेंगे।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 01, 2023 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें