INDIA A vs UAE A: एशियन क्रिकेट काउंसिल पुरुष इमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने यूएई ए को 8 विकेट से करारी मात दी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कप्तान यश ढुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए तूफानी शतक ठोका। यश ने 84 गेंद पर 198 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 1 तूफानी छक्का भी निकला।
टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता मैच
कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में यूआई ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 175/9 का स्कोर ही बना पाई थी। टीम इंडियो को 50 ओवर में 176 रन बनाने थे। इस टारगेट को भारत ने 27वें ओवर में प्राप्त कर लिया और टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल कर ली है।
An unbeaten 108*(84) in the chase makes skipper Yash Dull the Player of the Match against UAE 'A' 👏👏
India 'A' start off with a victory and 2️⃣ points 🙌#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/t30RTRVMji
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
पूरे मैच का हाल
टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की थी। भारत के लिए हर्षित राणा ने पहला विकेट पहले ही ओवर में चटका दिया था। उसके बाद यूएई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अंश टंडन 5 और लवप्रीत सिंह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि अर्यांश शर्मा ने 38 रनों का अहम योगदान दिया। टीम इंडिया ने 66 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौटा थी, लेकिन छठे विकेट के लिए कप्तान चिदम्बरम और मोहम्मद फराजुद्दीन के बीच 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी देखने को मिली।
India 'A' win by 8️⃣ wickets 🙌
A clinical chase to secure the first win of the tournament 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/EOqtpUvxoE#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/ErwwpIJyBe
— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
हर्षित राणा ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
यूएई के लिए चिदम्बरम ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, जबकि फराजुद्दीन ने 35 रनों का अहम योगदान दिया। टीम इंडिया की तरफ से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा के रूप में 2 बड़े विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद कप्तान यश ढुल और निकिन जोस ने मोर्चा संभाला और 138 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी कर डाली। निकिन ने 53 गेंदों पर 41 रन बनाए जबक यश ढुल ने 84 गेंदों पर 108 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली।