---विज्ञापन---

एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया को विश्वकप के लिए दिया जीत का मंत्र, कहा-रोहित एंड कंपनी के पास 2011 वाला मौका

World Cup: एशिया कप के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे विश्वकप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि इस बार टीम इंडिया अपने घर में ही विश्वकप खेलेंगी, ऐसे में भारतीय टीम 2011 की तरह इस बार भी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में एबी डिविलियर्स […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Sep 9, 2023 18:40
Share :
AB de Villiers South Africa cricket team
AB de Villiers

World Cup: एशिया कप के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे विश्वकप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि इस बार टीम इंडिया अपने घर में ही विश्वकप खेलेंगी, ऐसे में भारतीय टीम 2011 की तरह इस बार भी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया के विश्वकप अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

घर में खेलने के दवाब में रहेगी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज और मिस्टर-360 के नाम से अपनी पहचान रखने वाले एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इस बार वनडे विश्वकप का आयोजन भारत में हो रहा है। ऐसे में टीम इंडिया में घर में खेलेगी, जिसका दवाब टीम पर रहेगा। लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास घर में जीतने का अनुभव है।

डिविलियर्स ने दिया जीत का मंत्र

एबी डिविलियर्स ने कहा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए उनकी तरफ से जीत का मंत्र यही है कि पूरी टीम निर्भिक होकर खेले और फिर 2011 वाली सफलता दोहराएं। क्योंकि भारतीय टीम शानदार है, उनके पास अनुभव और जोश का मिश्रण है, इसलिए भारतीय टीम सचमुच बहुत मजबूत है। इसलिए भारतीय टीम के लिए यही जीत का मंत्र है।

वहीं घर में खेलने के दवाब पर डिविलियर्स ने कहा कि भारतीय टीम ने अपने घर पर कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं, ऐसे में टीम इंडिया इस दवाब से भी निपटना जानती है। अगर टीम इंडिया नियंत्रण के साथ खेलेंगी तो फिर राह आसान होगी। बता दें कि वनडे विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है। जहां टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।

ये भी देखें: Team India को अपने ही No.4-5 फंसाएंगे, Pakistan से ऐसे कैसे जीत पाएंगे ? 

First published on: Sep 09, 2023 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें