AB de Villiers: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के फैंस के लिए गुड न्यूज है। टीम में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स की वापसी हो सकती है। क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एंडी फ्लॉवर के हेड कोच बनने के साथ ही डिविलियर्स आरसीबी में मेंटोर की भूमिका में दिख सकते हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स RCB के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में सिर्फ 2 टीमों के लिए खेला है, जिनमें दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शामिल है।
https://twitter.com/ananayayayayay/status/1687366732363767808?s=20
आरसीबी के लिए डिविलियर्स ने बनाए 4491 रन
एबी डिविलियर्स के आईपीएल में आरसीबी के लिए 156 मैचों में खेलते हुए 41.20 के औसत से 4491 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 37 फिफ्टी बनाई हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2011 में केकेआर के खिलाफ खेला था। जिसमें डिविलियर्स के बल्ले से 11 रन निकले थे। उस मैच में आरसीबी को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
और पढ़ें – ट्रॉफी का सूखा खत्म करने RCB ने चली बड़ी चाल, इस दिग्गज को बना दिया हेड कोच, कई टीमों को जिता चुका…
16 सीजन में नहीं जीत पाई एक भी ट्रॉफी
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में आरसीबी अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। पिछले 16 सीजन में इस टीम ने एक भी कप नहीं उठाया। अब अगले सीजन में ट्रॉफी जीतने के लिए टीम मैनेजमेंट बदलाव कर रहा है। एंडी फ्लावर को हेड कोच बनाया गया है। जबकि अगले सीजन से पहले कोचिंग स्टाफ से डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगर की छुट्टी हुई है।
पिछले सीजन प्लेऑफ में तक नहीं पहुंच पाई थी आरसीबी
अगर पिछले आईपीएल 2023 की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। टीम में फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों के होने के बाद भी टीम ने निराश किया था।
आईपीएल में एबी डिविलियर्स का प्रदर्शन
39 साल के डिविलियर्स ने आईपीएल करियर में कुल 184 मैच खेले। जिनकी 170 पारियों में उन्होंने 39.71 की बढ़िया एवरेज से 5162 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 40 फिफ्टी बनाई हैं। उनका हाई स्कोर 133 है। खास बात ये है कि वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठवें बल्लेबाज हैं, इस लिस्ट में उनके साथी विराट कोहली नंबर पर काबिज हैं। विराट के नाम 7,263 रन हैं।