---विज्ञापन---

Commonwealth Games 2026: अगले सीजन के लिए हुई शूटिंग की वापसी, लेकिन भारत के लिए बुरी खबर, जानें वजह

Commonwealth Games 2026: अगले कॉमनवेल्थ गेम्स विक्टोरिया में होना है। बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CWF) और कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया 2026 CWG के लिए पूरे खेल कार्यक्रम की घोषणा की है। कॉमनवेल्थ गेम्स में 20 खेल और 26 स्पर्धाएं शामिल हैं। इसमें से नौ पूरी तरह से पैरा खेलों के लिए हैं। विक्टोरिया […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 8, 2022 10:54
Share :
Commonwealth Games 2026 schedule shooting included wrestling out
Commonwealth Games 2026 schedule shooting included wrestling out

Commonwealth Games 2026: अगले कॉमनवेल्थ गेम्स विक्टोरिया में होना है। बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CWF) और कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया 2026 CWG के लिए पूरे खेल कार्यक्रम की घोषणा की है। कॉमनवेल्थ गेम्स में 20 खेल और 26 स्पर्धाएं शामिल हैं। इसमें से नौ पूरी तरह से पैरा खेलों के लिए हैं। विक्टोरिया कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग की वापसी होगी, जबकि कुश्ती को हटाया गया है।

अभी पढ़ें IND w vs PAK w: पाकिस्तान से मात खा गई महिला टीम, एशिया कप में PAK ने 13 रन से हराया

---विज्ञापन---

निशानेबाजी की वापसी, कुश्ती को हटाया

2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी की वापसी भारत के लिए अच्छी खबर है, जबकि कुश्ती का हटना निराशाजनक है। आपको बता दें कि निशानेबाजी को बर्मिंघम में हुए पिछले खेलों की सूची से हटा दिया गया था।

निशानेबाजी और कुश्ती दोनों में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन

कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी में अब तक 135 पदक (63 स्वर्ण, 44 रजत और 28 कांस्य) के साथ भारत का सबसे मजबूत खेल रहा है। वहीं कुश्ती इस सूची में 114 (49 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य) पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।

---विज्ञापन---

निशानेबाजी के जुड़ने से भारत को होगा फायदा

साल 2018 गोल्ड कोस्ट सीजन में निशानेबाजी में भारत ने 16 पदक (सात स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य) जीते थे, जो देश के कुल 66 पदकों का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा था। ऐसे में सीडब्ल्यूजी 2026 में पैरा-निशानेबाजी के जुड़ने से भारत की अंक तालिका में फायदा जरूर होगा।

कुश्ती के हटने से भारत को नुकसान

वहीं कुश्ती की अनुपस्थिति में भारतीय दल को नुकसान होगा, क्योंकि भारत ने हाल ही में बर्मिंघम खेलों में कुश्ती में सबसे अधिक 12 (छह स्वर्ण, एक रजत, पांच कांस्य) पदक हासिल किये थे। आपको बता दें कि कुश्ती खेल 2010 के बाद से लगातार चार खेलों में शामिल रहा, लेकिन 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से इसे हटा दिया गया है।

अभी पढ़ें AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों को आराम, दिग्गज ऑलराउंडर की वापसी

कब होंगे आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स?

आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होना है। यह 7 से 29 मार्च (2026) तक चलेगा। मेलबर्न, जिलॉन्ग, बेंडिगो, बल्लारेट और गिप्सलैंड सहित कई शहरों और क्षेत्रीय केंद्रों में खेल आयोजित होंगे। इस बड़े टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 07, 2022 03:11 PM
संबंधित खबरें