---विज्ञापन---

चीफ सेलेक्टर को पहले मिलते थे 1 करोड़, अजित अगरकर को मिलेंगे इतने, सैलरी में बंपर इंक्रीमेंट

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर नया चीफ सेलेक्टर बनाए गए हैं। अगरकर पद संभालते की काम में जुट गए हैं। अगरकर की अगुआई में चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी। इस बीच क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सिलेक्टर अगरकर को 1 करोड़ […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 18, 2024 23:25
Share :
Ajit agarkar salary

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर नया चीफ सेलेक्टर बनाए गए हैं। अगरकर पद संभालते की काम में जुट गए हैं। अगरकर की अगुआई में चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी। इस बीच क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सिलेक्टर अगरकर को 1 करोड़ की जगह सालाना 3 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी।

सैलरी में बंपर इंक्रीमेंट

पहले चीफ सेलेक्टर को सालाना 1 करोड़ की सैलरी मिलती थी। पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को यही सैलरी मिल रही थी, लेकिन अजित अगरकर की 3 करोड़ सालान मिलेंगे। वहीं, अन्य सिलेक्टर्स का वेतन भी सालाना 90 लाख रुपए से बढ़ाया जाएगा। अगरकर की चयन समिति में शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

अजित अगरकर की समिति ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन किया। चीफ सेलेक्टर के तौर पर जुड़ने से पहले अगरकर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच थे। उससे पहले वह मुंबई की सीनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद पर भी रह चुके हैं।

बता दें कि विंडीज के खिलाफ पहले टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर टी20 सीरीज खेली जाएगी।

---विज्ञापन---

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

(Valium)

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 06, 2023 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें