---विज्ञापन---

कैनेडियन ओपन में मिली सनसनीखेज हार से निराश दिखे कार्लोस अल्कराज, गुस्से में किया किया ऐसा

Canadian Open: लगातार 14 मैचों से जीत का सिलसिला चला रहे नंबर वन कार्लोस अल्कराज को कैनेडियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद वह बेहद निराश दिखे और उन्होंने अपना रैकेट भी फेंक दिया। खास बात यह रही कि क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान हंगामा […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 12, 2023 20:55
Share :
Carlos Alcaraz
Carlos Alcaraz Canadian Open

Canadian Open: लगातार 14 मैचों से जीत का सिलसिला चला रहे नंबर वन कार्लोस अल्कराज को कैनेडियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद वह बेहद निराश दिखे और उन्होंने अपना रैकेट भी फेंक दिया। खास बात यह रही कि क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान हंगामा भी देखने को मिला।

टॉमी पॉल ने अल्कराज को हराया

दरअसल, कनाडाई ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नंबर वन कार्लोस अल्कराज के सामने 14वीं रैंकिंग वाले टॉमी पॉल थे। टॉमी पॉल के लिए यह मैच अपने करियर का यादगार मैच बन गया तो नंबर वन कार्लोस के लिए अपने करियर का सबसे खराब मैच बन गया। क्योंकि इस मुकाबले में टॉमी ने अल्कराज 6-3, 4-6, 6-4 हरा दिया।

---विज्ञापन---

अल्कराज ने फेंक दिया अपना रैकेट

इस मैच के बाद अल्कराज गुस्से में दिखे और उन्होंने अपना रैकेट फेंक दिया। खास बात यह है कि इससे पहले उन्हें कभी इतना निराश नहीं देखा था। बता दें कि अल्कराज ने जून के दूसरे हफ्ते में अपने करियर में पहली बार टोरंटो जाने से पहले क्वीन्स और विंबलडन का ताज जीता था। जिसके बाद से वह लगातार 14 मुकाबलों में जीते थे, उन्होंने कोई मुकाबला नहीं हारा था। लेकिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वह अपनी जीत का क्रम बरकरार नहीं रख सके।

वहीं लगातार मैच के तीनों सेटों में अल्कराज को मिली हार से सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने नाराजगी भी जाहिर की। हालांकि टेनिस प्लेयर किर्गियोस ने अल्कराज का समर्थन किया है। उनका कहना है वह भी इंसान है। यह लड़का आने वाले समय में टेनिस का भार अपने कंधों पर उठाएगा। वह बहुत शानदार खिलाड़ी है, हालांकि अपने अनुरूप नहीं खेलने से निराश है।

---विज्ञापन---

बता दें कि मैच में अल्कराज ने दूसरे सेट में वापसी की थी। लेकिन आखिरी सेट में उनसे ज्यादा गलतियां हो गई और यह नंबर वन खिलाड़ी वापसी नहीं कर पाया। जिसके चलते यह उसे हार का सामना करना पड़ा।

ये भी देखें: कोच Rahul Dravid की Team India से ‘छुट्टी’! एक ‘अनजाने’ को मिलेगी कमान! अब कैसे जीतेगा हिंदुस्तान ?

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 12, 2023 08:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें