TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Canada Open 2023: लक्ष्य सेन ने देश का नाम किया रोशन, फाइनल में ली शी फेंग को हराकर जीता कनाडा ओपन का खिताब

Canada Open 2023: कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन और भारत के शटलर लक्ष्य सेन ने कनाडा में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में चीन के ली शी फेंग को सीधे गेम में हराकर पहली बार कनाडा ओपन का खिताब अपने नाम किया है। ये लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 खिताब है। […]

Canada Open 2023: कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन और भारत के शटलर लक्ष्य सेन ने कनाडा में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में चीन के ली शी फेंग को सीधे गेम में हराकर पहली बार कनाडा ओपन का खिताब अपने नाम किया है। ये लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 खिताब है। और पढ़िए –  ‘वह मिस्टर कंसिस्टेंट है…’, हेडिंग्ले में जीत के बाद बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे अल्मोडा के 21 वर्षीय शटलर ने रोमांचक शिखर मुकाबले में मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन फेंग को हराने के लिए तेज रफ्तार और शक्ति के संयोजन से बैडमिंटन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 21-18, 22-20 के स्कोर के साथ सेन ने अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया और अपने नाम पर एक और प्रतिष्ठित खिताब जोड़ा। यह जीत 2022 इंडिया ओपन में उनकी पिछली सफलता के बाद है, जहां उन्होंने अपना पहला सुपर 500 खिताब जीता था।

कनाडा ओपन जीतने वाले दूसरे भारतीय बने

1957 से खेली जा रही कनाडा ओपन चैम्पियनशिप में मेंस सिंगल्स का खिताब जीतने वाले लक्ष्य दूसरे ही भारतीय बने। उनसे पहले 2016 में बी साई प्रणित ने मेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। 2016 में ही मेंस डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने भी खिताब जीता था। 2015 में विमेंस डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने खिताब जीता था। और पढ़िए – इंग्लैंड ने जीता हेडिंग्ले टेस्ट, सच साबित हुई स्टुअर्ट ब्रॉड की ये बात

सेमीफाइनल में जापान के निशिमोटो की दी थी मात

वर्तमान में विश्व में 19वें स्थान पर मौजूद सेन ने सेमीफाइनल में 11वें स्थान पर मौजूद निशिमोटो को सीधे गेम में 21-17, 21-14 के स्कोर से हराया। इस जीत ने सेन को आमने-सामने के मुकाबलों में 2-1 की बढ़त भी दिला दी। यह मैच 44 मिनट तक चला, जिसमें कोर्ट पर सेन की शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन हुआ। और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---