---विज्ञापन---

बांग्लादेश ने कोचिंग स्टाफ में किए बदलाव, साउथ अफ्रीका के पूर्व बैटर को बनाया सहायक कोच

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज निक पोथास को अगले दो साल के लिए बांग्लादेश टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। वह मई में चेम्सफोर्ड में टीम से जुड़ेंगे, जब टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी। ‘सम्मानित महसूस कर रहा हूं’ बोर्ड ने हाल ही […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 12, 2023 12:33
Share :
Nic Pothas

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज निक पोथास को अगले दो साल के लिए बांग्लादेश टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। वह मई में चेम्सफोर्ड में टीम से जुड़ेंगे, जब टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी।

‘सम्मानित महसूस कर रहा हूं’

बोर्ड ने हाल ही में घोषणा की थी कि बांग्लादेशी कोच भी इस भूमिका के लिए आवेदन कर सकते हैं, केवल मिजानुर रहमान बाबुल ने कथित तौर पर इस पद के लिए आवेदन किया था। पोथास ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “मैं बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बांग्लादेश के माध्यम से चलने वाली प्रतिभा की गहराई और सरणी असाधारण है और मेरा मानना है कि हमारे पास कुछ रोमांचक वर्ष हैं।”

और पढ़िए – IPL 2023, LSG vs SRH: लखनऊ में तेज गेंदबाजों का रहेगा जलवा या बल्लेबाज बनाएंगे रन? देखें लाइव पिच रिपोर्ट

49 वर्षीय पोथास पूर्व में पिछले छह वर्षों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के अंतरिम मुख्य कोच रह चुके हैं। उनकी अंतिम भूमिका हैम्पशायर के विकेटकीपिंग कोच के रूप में थी। पोथास ने 2000 में तीन एकदिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया और 2011 तक 218 प्रथम श्रेणी मैच और 79 टी-20 मैच खेले।

और पढ़िए – IPL 2023: ‘मुंबई की गेंदबाजी में इस बार कोई दम नहीं है’, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताई MI की सबसे बड़ी कमजोरी

वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है बांग्लादेश

वह बांग्लादेश सपोर्ट स्टाफ में चंडिका हथुरुसिंघे (मुख्य कोच), एलन डोनाल्ड (तेज गेंदबाजी कोच), रंगना हेराथ (स्पिन गेंदबाजी कोच), जेमी सिडन्स (बल्लेबाजी कोच) और शेन मैकडरमोट (क्षेत्ररक्षण कोच) के साथ शामिल हुए हैं। बांग्लादेश ने वनडे विश्व कप सुपर लीग में 21 में से 13 मैच जीतकर सीधे वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उनके मई की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ नौ, 12 और 14 मई को होने वाले वनडे के लिए चेम्सफोर्ड के लिए रवाना होने की संभावना है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 06, 2023 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें