---विज्ञापन---

Australian Open से बाहर हुईं पीवी सिंधु, क्वार्टर फाइनल में बेइवेन झांग ने दी शिकस्त

Australian Open Badminton 2023: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का खराब फॉर्म जारी है। अब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें चीनी मूल के अमेरिकी बैटमिंटन खिलाडी़ बेइवेन झांग ने सीधे गेम में शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर मौजूद पीवी सिंधु […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 13:47
Share :
PV Sindhu
PV Sindhu

Australian Open Badminton 2023: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का खराब फॉर्म जारी है। अब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें चीनी मूल के अमेरिकी बैटमिंटन खिलाडी़ बेइवेन झांग ने सीधे गेम में शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर मौजूद पीवी सिंधु को दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी बेइवेन झांग ने 39 मिनट में 21-12, 21-17 से मात दी है।

अब कोपेनहेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में नजर आएंगी सिंधु

अगर पिछले 10 मैचों पर नजर डालें तो सिंधु ने झांग को 6 बार हराया था, लेकिन चीनी मूल के इस अमेरिका खिलाड़ी ने आज बाजी पलट दी और मैच अपने नाम किया। सिंधु ने हमवतन अष्मिता चाहिला और आकर्षि कश्यप को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अब सिंधू 21 से 27 अगस्त तक डेनमार्क के कोपेनहेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप खेलेंगी।

खराब फॉर्म से जूझ रहीं हैं पीवी सिंधु

विश्व चैंपियनशिप 2019 विजेती पीवी सिंधु चोट से तो उबर आई हैं, लेकिन उनका फॉर्म नहीं लौटा। वह इस साल 12 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंटों में से 7 में जल्दी बाहर हो गई हैं।

2 ओलंपिक मेडल जीत चुकी हैं पीवी सिंधु

पीपी सिंधु भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर हैं। उन्होंने साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था। फिर साल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। वह ओलंपिक में लगातार 2 पदक जीतने वालीं एक मात्र महिला खिलाड़ी हैं।

First published on: Aug 04, 2023 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें