TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Asian Games 2023: रेसलिंग में सोनम और किरण के बाद अमन का बजा डंका, मेडल टैली में शतक के करीब पहुंचा भारत

Asian Games 2023: चीन में हो रहे 19वें एशियन गेम में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को महिला रेसलर सोनम और किरण ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। किरण ने 76 Kg फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। किरण और सोनम के बाद अमन सेहरावत ने भी भारत की […]

Asian Games 2023: Women wrestlers Sonam and Kiran won bronze
Asian Games 2023: चीन में हो रहे 19वें एशियन गेम में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को महिला रेसलर सोनम और किरण ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। किरण ने 76 Kg फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। किरण और सोनम के बाद अमन सेहरावत ने भी भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। अमन ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में चीन के रेसलर मिंगू ल्यू को 11-0 से टेक्निकल सुपीरियरिटी में हराया है। इसके अलावा ब्रिज में भारतीय पुरुष टीम ने सिल्वर जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 94 हो गई है।

शुक्रवार को अभी तक भारत को मिले ये मेडल

  • किरण बिश्नोई ने चीन में भारत का डंका बजा दिया है। उन्होंने 76 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में मंगोलिया की अरियुंजरगा गनबत को 6-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
  • सोनम मलिक ने भी 6 अक्टूबर को 62 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
  • एच.एस. प्रणय को भी ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा है। उन्होंने बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स में यह खिताब अपने नाम किया है।
  • तीरंदाजी, पुरुष रिकर्व टीम ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है।
  • तीरंदाजी, महिला रिकर्व टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
  • सेपकटकरा, महिला टीम ने भी भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
  • अमन सेहरावत ने भी 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अमन ने चीन के रेसलर मिंगू ल्यू को 11-0 से टेक्निकल सुपीरियरिटी में हराया।
  • भारत की पुरुष ब्रिज टीम ने फाइनल में हांगकांग से हारकर सिल्वर मेडल जीता।

5 अक्टूबर को भारत को मिले थे कुल 86 मेडल

एशियन गेम 2023 में भारत ने 5 अक्टूबर को कुल 86 मेडल जीते थे। इसमें 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। अब, आज यानी 6 अक्टूबर को भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक भारत की झोली में कुल 7 मेडल दिलाए हैं। इस जीत के साथ अबतक भारत को कुल 93 मेडल मिल चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---