---विज्ञापन---

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजर, भारत को दिला सकते हैं गोल्ड मेडल

Asian Games 2023 Team India top Athletes: चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर 2023 से होने वाली है। 1951 में नई दिल्ली में एशियाई खेलों के पहले संस्करण के बाद से, महाद्वीपीय आयोजन में एथलेटिक्स भारत का सबसे सफल खेल रहा है। ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में एशियाई खेलों में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 20, 2023 09:39
Share :
Asian Games 2023 Team India prospects

Asian Games 2023 Team India top Athletes: चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर 2023 से होने वाली है। 1951 में नई दिल्ली में एशियाई खेलों के पहले संस्करण के बाद से, महाद्वीपीय आयोजन में एथलेटिक्स भारत का सबसे सफल खेल रहा है।

ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में एशियाई खेलों में हमारे पास 79 स्वर्ण पदक, इसके बाद 88 रजत और 87 कांस्य पदक हैं। इस साल भी एशियन गेम्स 2023 में भारत एथलेटिक्स में दबदबा बनाने और अपने पदकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करेगा। हमारे पास 65 एथलीटों की एक मजबूत टीम है, जिन्हें 2018 से अपनी पदक तालिका में सुधार करना चाहिए।

---विज्ञापन---

Asian Games में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजर

1. अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज़)

महाराष्ट्र का धावक अफ्रीकियों के प्रभुत्व वाली प्रतियोगिता में अपना नाम बनाने में कामयाब रहा है। सीडब्ल्यूजी रजत पदक जीतने के बाद वह प्रमुखता से उभरे और ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह एशियाई खेलों में एक कदम भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकें। इस साल, जापानी रयुजी मिउरा के बाद उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय 8.11:63 सेकेंड है, और वह स्वर्ण पदक के लिए मिउरा को पीछे छोड़ सकते हैं।

2. नीरज चोपड़ा (भाला फेंक)

एशियाई खेल 2023 में नीरज चोपड़ा अपने दूसरे स्वर्ण की तलाश में होंगे।चोपड़ा, हमेशा की तरह, भाला फेंक में स्वर्ण पदक के दावेदार होंगे। लेकिन उन्हें पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने की संभावना है, जिन्होंने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेल जीते थे।

---विज्ञापन---

3. मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन (लॉन्ग जंप)

ये दोनों एशिया में लंबी कूद में सबसे मजबूत जोड़ी हैं। एल्ड्रिन ने इस साल 8.42 मीटर की छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और इसके तुरंत बाद श्रीशंकर ने भी लगभग इतनी ही दूरी हासिल की। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इनमें से कोई एक भारत के लिए गोल्ड मेडल ला सकता है।

4. ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा रेस )

ज्योति याराजी इस समय देश की सबसे बेहतरीन धावकों में से एक हैं और इस साल उनका एशिया में दूसरा सबसे अच्छा समय (12.78 सेकेंड) है। यदि वह अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास के करीब जाती है या उससे आगे निकल जाती है, तो वह निश्चित रूप से स्वर्ण पदक जीतेगी। मैदान में भी उन्हें बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करने की संभावना नहीं है।

5. शैली सिंह (लंबी कूद)

शैली सिंह के पास एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने का अच्छा मौका है । यह युवा भविष्य का एक सितारा है जिस पर नजर रखनी होगी। वह पहले ही 6.76 मीटर की छलांग लगा चुकी हैं, जो इस साल किसी एशियाई द्वारा ली गई दूसरी सबसे अच्छी दूरी है। इस साल केवल जापान की सुमिरे हाटा 7 मीटर के करीब पहुंची, लेकिन शैली अभी भी स्वर्ण पदक की दौड़ में बनी हुई है। उम्मीद है कि वह एशियाई खेल 2023 में अंजू बॉबी जॉर्ज के लंबे समय से चले आ रहे राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं।

6. भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। हालांकि फिर भी पाकिस्तान के अलावा कोई और देश भारत को ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं देगा ऐसे में टीम के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका होगा। इसके अलावा महिला टीम भी अपना जलवा बिखेरेगी।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 20, 2023 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें