---विज्ञापन---

Asian Boxing Championship: लवलीना बोरगोहेन और अल्फिया पठान की फाइनल में एंट्री

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और 2022 एलोर्डा कप चैंपियन अल्फिया पठान ने बुधवार को एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। अम्मान, जॉर्डन में आयोजित ASBC एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 10, 2022 11:25
Share :
lovlina borgohain
lovlina borgohain

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और 2022 एलोर्डा कप चैंपियन अल्फिया पठान ने बुधवार को एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। अम्मान, जॉर्डन में आयोजित ASBC एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

अभी पढ़ें IND vs ENG: फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेगी भारत और इंग्लैंड की टीम, फ्री में ऐसे देखें मैच की Live Streaming

नहीं दिया कोई मौका

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अनुसार, लवलीना (75 किग्रा) सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की सेओंग सुयोन के खिलाफ थीं। शुरू से ही लवलीना ने अपनी तकनीकों और रणनीतियों का प्रभावी ढंग से उपयोग करके अपने प्रतिद्वंद्वी को सर्वसम्मत निर्णय से 5: 0 से शिकस्त दी। तीन राउंड के दौरान मुक्केबाज ने दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी पर हावी रहीं। उन्होंने उसे खेल में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

सिल्वर की गारंटी

लवलीना के नाम दो एशियाई चैंपियनशिप कांस्य पदक हैं। अब इस संस्करण में उन्होंने कम से कम सिल्वर की गारंटी दे दी है। जो प्रतियोगिता में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। लवलीना के साथ अल्फिया पठान (81+ किग्रा) भी सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। उन्होंने कजाकिस्तान की 2016 विश्व चैंपियन लज्जत कुंगेइबायेवा को सर्वसम्मत निर्णय से 5:0 से हराया।

अभी पढ़ें IND vs ENG: रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हैं या नहीं? जानिए एडिलेड की पिच से किसे मिलेगी मदद…

इस साल यह दूसरी बार है जब अल्फिया ने लज्जत को हराया है। दोनों मुक्केबाज भारत को स्वर्ण दिलाने के लिए कड़ी टक्कर देंगी। लवलीना 2021 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रुजमेतोवा सोखीबा से भिड़ेंगी जबकि अल्फिया फाइनल में जॉर्डन के इस्लाम हुसैली के साथ आमने-सामने होंगी। अन्य सेमीफाइनल में अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) उज्बेकिस्तान की खामिदोवा नवबखोर से 1:4 हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। उन्होंने कांस्य हासिल किया।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 09, 2022 11:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें