---विज्ञापन---

Asia Cup 2022: ‘नॉट बैड’ एक ओवर में 6 रन, विराट कोहली ने 6 साल बाद की गेंदबाजी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में विराट कोहली अपने रंग में दिखे। एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को हरा दिया। विराट कोहली का बल्ला यहां चला। विराट ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने बल्ले से तो फैंस का मनोरंजन किया ही, उसके बाद हाथ में गेंद […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 1, 2022 12:33
Share :

नई दिल्ली: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में विराट कोहली अपने रंग में दिखे। एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को हरा दिया। विराट कोहली का बल्ला यहां चला। विराट ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने बल्ले से तो फैंस का मनोरंजन किया ही, उसके बाद हाथ में गेंद थामकर भी स्टेडियम के शोर को और बढ़ा दिया। विराट कोहली ने 6 साल के बाद टी20 में गेंदबाजी की।

अभी पढ़ें 6,6,6,0,6: गणेश चतुर्थी पर सूर्य कुमार यादव का धमाका, 360 डिग्री में विस्फोटक पारी से मचाया तहलका

https://twitter.com/_C_S___/status/1565025558605352965?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1565025558605352965%7Ctwgr%5Ef58c6a0150115277e42f8a453f30e449def25471%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fvirat-kohli-rolls-his-arm-after-six-years-in-india-vs-hong-kong-asia-cup-2022-match-concedes-six-runs-au92-1430435.html

कोहली ने पारी का 17वां ओवर फेंका। विकाट को विकेट नहीं मिला, लेकिन अपने ओवर में उन्होंने छह रन दिए। स्लॉग ओवर्स में भी विराट ने अपना ओवर किफायती निकाल लिया। विराट कोहली ने इससे पहले आखिरी बार साल 2016 में गेंदबाजी की थी। 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने 1.4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया था।

अभी पढ़ें भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर गिरी गाज, आईसीसी ने लगा दिया ये जुर्माना

101 T20I मैचों में कोहली ने 49.5 की औसत से चार विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 8.1 है। कोहली ने पहले मजाक में कहा था कि अगर टीम के साथी खिलाड़ी मेरी गेंदबाजी पर भरोसा दिखाते तो मैं कई और विकटे ले पाता।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 01, 2022 10:13 AM
संबंधित खबरें