---विज्ञापन---

IND vs HK: भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में बनाई जगह, फिर भिड़ सकते हैं IND-PAK

नई दिल्ली: भारत ने हॉन्ग कॉन्ग पर एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में जगह बनाई। भारत की जीत में बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने विस्फोटक […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 1, 2022 12:33
Share :
asia cup 2022 ind vs hk suryakumar yadav (2)

नई दिल्ली: भारत ने हॉन्ग कॉन्ग पर एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में जगह बनाई। भारत की जीत में बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने विस्फोटक पारी से रोमांच भर दिया। सूर्या ने महज 26 गेंदों में 6 चौके, 6 छक्के ठोक 261 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 68 रन ठोक डाले।

शानदार पार्टनरशिप

उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप की। दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद पारियां खेलकर 98 रन की पार्टनरशिप की। विराट कोहली फॉर्म में लौटे और 44 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के ठोक नाबाद 59 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 21 और केएल राहुल ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए।

अभी पढ़ें IND vs HK: ‘इसे आज रात को ही हर फॉर्मेट से रिटायर्ड करो’ इस गेंदबाज को फैंस ने जमकर लताड़ा, देखें मजेदार मीम्स

भारत ने सूर्या और कोहली की पारी की बदौलत 20 ओवर में 192 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्कॉन्ग की टीम के दो विकेट 51 रन पर गिर गए। हालांकि बाबर हयात ने बेहतरीन पारी खेलकर लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे 35 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हो गए। किंचित शाह ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए। निचले क्रम में जीशान अली और स्कॉट मैकिन ने लक्ष्य का पीछा किया और बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। जीशान ने 17 गेंदों में 26 और स्कॉट ने 8 गेंदों में 16 रन बनाए।

महंगे साबित हुए अर्शदीप-आवेश

हालांकि भारत के बॉलर अर्शदीप सिंह और आवेश खान थोड़े महंगे साबित हुए। आवेश ने 4 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया, तो वहीं आवेश ने 4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट निकाला। भुवी ने 3 ओवर डाले और 15 रन देकर एक विकेट लिया। रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया।

अभी पढ़ें आज बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच भिडंत, जो जीता सीधे पहुंचेगा टॉप 4 में, देखें किस टीम का पलड़ा भारी?

विराट कोहली ने की गेंदबाजी

खास बात यह है कि इस मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी गेंदबाजी की। उन्होंंने एक ओवर फेंका और छह रन दिए। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। युजी चहल ने 4 ओवर में 18 रन दिए।

पाकिस्तान से होगा मुकाबला!
अब नज़र 2 सितंबर को पाकिस्तान-हॉन्गकॉन्ग के बीच होने वाले मुकाबले पर है। पाकिस्तान के जीतने पर वह सुपर-4 में पहुंच जाएगी। ऐसे में 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला लगभग तय हो जाएगा। यदि हॉन्गकॉन्ग जीतती है तो भारत-हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला होगा। शेड्यूल के अनुसार, 4 सितंबर को ग्रुप-ए में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों का मैच होगा।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 31, 2022 11:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें