---विज्ञापन---

Ashes 2023: जो रूट की इस बात पर भड़क गए रिकी पोंटिंग, याद दिला दिया 10 साल पुराना मैच

नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का पांचवां टेस्ट 27 जुलाई से खेला जाएगा। चौथा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ड्रॉ हो गया था। इससे इंग्लिश टीम को थोड़ा नुकसान हुआ क्योंकि अब इंग्लैंड इस सीरीज को घरेलू मैदान पर सिर्फ ड्रॉ कर सकती है, उसे जीत नहीं सकती […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 25, 2023 21:59
Share :
Ashes 2023 Ricky Ponting Joe Root
Ashes 2023 Ricky Ponting Joe Root

नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का पांचवां टेस्ट 27 जुलाई से खेला जाएगा। चौथा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ड्रॉ हो गया था। इससे इंग्लिश टीम को थोड़ा नुकसान हुआ क्योंकि अब इंग्लैंड इस सीरीज को घरेलू मैदान पर सिर्फ ड्रॉ कर सकती है, उसे जीत नहीं सकती क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। जब ये मैच रद्द हुआ तो इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने खराब मौसम और धीमी ओवर गति से निपटने के लिए टेस्ट सेशन को शाम तक बढ़ाने का सुझाव दिया था। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने रूट के इस सुझाव को हास्यास्पद करार दिया है।

इंग्लैंड में रात 10 बजे तक अंधेरा नहीं होता

चौथे टेस्ट के बाद बीबीसी टीएमएस से बात करते हुए रूट ने सवाल किया कि ओवर बर्बाद होने से रोकने के लिए और प्रयास क्यों नहीं किए गए। रूट ने कहा- इंग्लैंड में गर्मियों में रात 10 बजे तक अंधेरा नहीं होता। हम ओवर फेंकने तक क्यों नहीं खेल सकते? उन्होंने कहा- इसे लेकर काफी चर्चा हुई है। खेल के अवसर ढूंढ़ने के कई अलग-अलग तरीके हैं। हर स्तर पर आपको टेस्ट में सफल होने के तरीके ढूंढ़ने चाहिए। हमने एजबेस्टन में बदतर परिस्थितियों में बल्लेबाजी की थी।

---विज्ञापन---

खेल के नियमों को बदलने का विकल्प नहीं चुन सकते

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड में मेजबान संजना गणेशन के साथ रूट के कमेंट्स पर चर्चा की। पोंटिंग ने कहा- “आप जब चाहें तब खेल के नियमों को बदलने का विकल्प नहीं चुन सकते। मुझे यकीन है कि कई बार ऐसा हुआ होगा जब इंग्लैंड खुद नहीं खेलना चाहता था। इसलिए यह कहना बिल्कुल हास्यास्पद बात है।”

ब्रॉड की हताशा को समझ सकता हूं 

वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा था कि अंतिम दिन के खेल से पहले अगर मौसम निर्णायक फैसला लेता है तो यह अन्यायपूर्ण होगा। पोंटिंग ने ब्रॉड की हताशा पर कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ था। उन्होंने कहा- मैं स्टुअर्ट की हताशा को समझ सकता हूं। उस मैच में उनका दबदबा था।

---विज्ञापन---

उन्हें श्रृंखला में खुद को वापस लाने के लिए वह खेल जीतना था। इसलिए उन्होंने वह सब कुछ किया जो वे कर सकते थे, लेकिन दुर्भाग्य से मौसम खराब हो गया। हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है, खासकर यूके और मैनचेस्टर में। पिछले दिनों के आंकड़ों को देखते हुए मुझे लगता है कि मैनचेस्टर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पूरे दिन बारिश की भेंट चढ़ने के मामले में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के बराबर की स्थिति में है। इसलिए यह यहां पहली बार नहीं हुआ है, ये आखिरी बार भी नहीं होगा।

याद दिला दिया 2013 का मैच 

पोंटिंग ने बताया, “ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ है, 2013 में इसका बिल्कुल उलटा हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए जोर लगा रहा था और उनमें से एक टेस्ट मैच के आखिरी कुछ दिन बारिश की भेंट चढ़ गए थे। तो यह पहली बार नहीं है जब आप पांच दिनों तक टेस्ट मैच खेल रहे होते हैं, तो किसी न किसी चरण में मौसम भी इसमें शामिल हो जाता है।”

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 25, 2023 09:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें