ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे का 22 साल का इतंजार खत्म हो चुका है। इंग्लैंड की धरती पर जिम्बाब्वे की लंबे समय बाद वापसी हुई है। जिम्बाब्वे इंग्लैंड की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरी है। दोनों टीमों के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिम्बाब्वे ने इंग्लिश धरती पर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2003 में खेला था। इसके बाद से टीम को यहां पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिल सका था।
22 साल जिम्बाब्वे की वापसी
ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के लिए ऐतिहासिक टेस्ट मैच के तौर पर याद किया जाएगा। जिम्बाब्वे की टीम 22 साल बाद इंग्लिश सरजमीं पर सफेद जर्सी में खेलने उतरी है। मेहमान टीम ने इंग्लैंड में अपना लास्ट टेस्ट मुकाबला साल 2023 में खेला था। चार दिवसीय टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही है और खबर लिखे जाने तक बेन डकेट और जैक क्राउली ने 50 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं।
Zimbabwe playing Test cricket in England after 22 years. pic.twitter.com/FWquKQ04C2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2025
---विज्ञापन---
डकेट जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग अप्रोच के साथ खेल रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से इस मैच में सैम जेम्स कुक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। कुक तेज गेंदबाज हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 89 मैचों में 321 विकेट निकाल चुके हैं।
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले प्रैक्टिस
जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भारत से भिड़ने से पहले बढ़िया प्रैक्टिस माना जा रहा है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होनी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाना है। दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी एजबेस्टन का मैदान करेगा, जो 2 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 10 जुलाई से होगी, जो लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाना है।