---विज्ञापन---

AUS vs IND: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े यशस्वी जायसवाल, टूटेगा 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल के पास ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर छाप छोड़ने का सुनहरा मौका होगा। न्यूजीलैंड सीरीज को छोड़कर यह साल यशस्वी के लिए टेस्ट में कमाल का रहा है। पर्थ टेस्ट में बाएं हाथ का बल्लेबाज 10 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकता है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 21, 2024 16:53
Share :
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। युवा बल्लेबाज के पास बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में छाप छोड़ने का सुनहरा मौका होगा। हालांकि, यशस्वी की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में यशस्वी बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। मगर कंगारुओं के खिलाफ बाएं हाथ का यह बल्लेबाज धांसू प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा। यशस्वी पर्थ टेस्ट में एक ही काम को दो बार करने में सफल रहे, तो वह 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर देंगे।

यशस्वी के पास इतिहास रचने का मौका

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को छोड़ दें, तो इस पूरे साल यशस्वी जायसवाल के बल्ले से जमकर रन निकले हैं। अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के बूते यशस्वी ने विपक्षी गेंदबाजी अटैक की खूब धज्जियां उड़ाई हैं। साल 2024 में यशस्वी अब तक कुल 32 छक्के लगा चुके हैं। अब अगर पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा बैटर के बल्ले से दो और सिक्स निकलते हैं, तो वह एक साल में सर्वाधिक छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अभी ब्रैंडन मैकुलम के नाम है, जिन्होंने साल 2014 में 33 सिक्स लगाए थे।

---विज्ञापन---

2024 में गरजा है यशस्वी का बल्ला

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में इस साल कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान यशस्वी के बल्ले से 21 पारियों में 55.95 की औसत से 1119 रन निकले हैं। यशस्वी इस साल एक शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं। यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26 पारियों में 56.28 की एवरेज से 1407 रन ठोके हैं। यशस्वी अपने टेस्ट करियर में 3 सेंचुरी और 8 फिफ्टी लगा चुके हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में यशस्वी दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर रन बनाना यशस्वी के लिए इतना आसान नहीं होगा।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 21, 2024 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें