TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘मैं ट्रेनिंग के दौरान गांजा पीता हूं’, WWE के प्रिंस का ‘शर्मसार’ कर देने वाला खुलासा, मचा हड़कंप

WWE के फेमस स्टार ने इस बार एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वो ट्रेनिंग के वक्त गांजा पीते हैं. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन कोडी रोड्स के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी बात स्वीकार की. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE स्टार का बड़ा बयान

Judgment Day Star Finn Balor: WWE में फिन बैलर का बड़ा नाम है. NJPW में उन्होंने पहले तगड़ा काम किया था. इसके बाद उन्होंने WWE में एंट्री की. कंपनी ने उन्हें हमेशा जबरदस्त पुश दिया. मौजूदा समय में वो जजमेंट डे ग्रुप के लीडर हैं. उनकी वजह से इस ग्रुप को शानदार सफलता मिली है. खैर बैलर ने अब बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वो ट्रेनिंग के वक्त गांजा पीते हैं. बैलर के इस खुलासे के बारे में जानकर कई फैंस जरूर चौंक जाएंगे.

WWE के प्रिंस फिन बैलर ने क्या कहा?

2022 से WWE में बतौर हील फिन बैलर काम कर रहे हैं. बैलर की सफलता के पीछे उनकी खतरनाक फिजिक है. हाल ही में बैलर ने कोडी रोड्स के What Do You Wanna Talk About? पॉडकास्ट में शिरकत की. वहां पर रोड्स और बैलर ने कुछ बड़ी बातें शेयर कीं. अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा, ”क्या आप कुछ पुराने बातें सुनना चाहते हैं?. जो इंसान मेरा डाइट प्लान और ट्रेनिंग तय करता है, उसने मुझसे 50 मिनट कार्डियो करने के लिए कहा. उसने कहा कि आप बस 50 मिनट तक ढलान में चल सकते हैं. मैंने उनकी बात मान ली. मैं अपने पड़ोस में चलता हूं, करीब 45-50 मिनट. अब मैंने चलते हुए सिगार पीना शुरू कर दिया है. ये चीज मुझे अच्छी लगती है. हालांकि, ये बहुत नुकसानदायक है”. कोडी की बात सुनने के बाद बैलर ने भी खुलासा किया कि वो ट्रेनिंग के वक्त गांजा पीते हैं. उन्होंने कहा,”मैं ट्रेनिंग के दौरान गांजा पीता हूं”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Royal Rumble 2026 के स्टेज की पहली खूबसूरत तस्वीरें आई सामने, कुछ दिन बाद मचेगा जबरदस्त बवाल

---विज्ञापन---

2026 में फिन बैलर बन सकते हैं चैंपियन

फिन बैलर के लिए 2025 ठीक रहा. उन्होंने जेडी मैकडॉना के साथ मिलकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की. हालांकि, उनका टाइटल रन कुछ खास नहीं रहा. 2025 में बैलर सिंगल्स टाइटल नहीं जीत पाए. रेसलमेनिया 41 में वो इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मैच जीता था. बैलर कई बार मिस्टीरियो के ऊपर टर्न लेने के संकेत दे चुके हैं. 2026 में वो सिंगल्स टाइटल जीतने में कामयाब हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-2026 की शुरुआत में Triple H ने फैंस को दिया धोखा! SmackDown और Raw में 3 बड़ी गलतियां करके किया निराश


Topics:

---विज्ञापन---