WWE: रेसलिंग की दुनिया में ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा नाम है. उनकी बेटी मया लैसनर भी उनके नक्शे कदम पर चल रही हैं. 23 साल की मया मौजूदा समय में अपने एथलेटिक करियर में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं. स्टारडम और सफलता की राह पर अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मया ने अपनी निजी जिंदगी को आगे बढ़ाते हुए रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है. अब ऐसा लगता है कि दिग्गज ब्रॉक लैसनर के घर पर बहुत जल्द शहनाई बजने वाली है.
मया लैसनर का रिलेशन हुआ ऑफिशियल
आपको बता दें मया लैसनर कोलोराडो यूनिवर्सिटी में ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं. पिछले महीने उन्होंने 19.01 मीटर की दूरी से एनसीएए आउटडोर शॉट पुट का टाइटल जीता. यह उनकी दूसरी जीत थी. इससे पहले 2024 में भी उन्होंने जीत प्राप्त की थी. जून, 2025 में मया को बेस्ट विमेन ट्रैक एंड फील्ड एथलीट के रूप में सम्मानित भी किया गया था.
लैसनर ने इंस्टाग्राम के जरिए NFL फुटबॉलर ड्रू मॉस के साथ रिलेशन की ऑफिशियल घोषणा की. मॉस सैन फ्रांसिस्को 48ers NFL फुटबॉल टीम में खेलते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में हमेशा के लिए शादी की तारीख लिखा. मया लैसनर ने जवाब देते हुए कहा मेरे हैंडसन मैन. ऐसा लगता है कि अब दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे.
---विज्ञापन---View this post on Instagram
ब्रॉक लैसनर ने WWE में कब लड़ा था अंतिम मैच?
SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. दोनों ने फैंस को धमाकेदार मैच दिया. अंत में लैसनर को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से अभी तक WWE टीवी पर लैसनर नज़र नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल की शुरुआत में उनकी वापसी होने वाली थी लेकिन जेनेल ग्रांट केस में नाम सामने आने से कंपनी ने उनसे थोड़ा दूरी बना ली. हालांकि, ट्रिपल एच कह चुके हैं कि ब्रॉक कंपनी के साथ बने हुए हैं. कुछ समय से लैसनर के वापस आने के संकेत कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं. देखना होगा कि लैसनर कब रिंग में आकर दर्शकों को सरप्राइज देते हैं.