TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

WWE ने Royal Rumble 2026 से पहले ही कर दिया बड़े मैच का सत्यानाश, भयंकर गलती से खुला राज

WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. इससे पहले SmackDown का शो भी खत्म हो गया है. कंपनी ने वहां पर एक बड़ी गलती कर खुद को नुकसान पहुंचा दिया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE Royal Rumble 2026

Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. फैंस को सऊदी अरब में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. सबसे बड़ी बात है कि इस बार बड़े सरप्राइज मिलने वाले हैं. ट्रिपल एच ने भी हुंकार भर दी है. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं. खैर इससे पहले WWE ने एक गलती कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार दी है. SmackDown के शो के दौरान कंपनी ने मेंस रॉयल रंबल मैच में सबसे पहले आने वाले स्टार का खुलासा कर दिया है.

WWE ने की बड़ी गलती

Royal Rumble 2026 का आयोजन पहली बार सऊदी अरब में होने वाला है. इससे पहले WWE ने सऊदी में ही SmackDown की मेजबानी भी की. वहां पर एक ग्राफिक गड़बड़ी के कारण मेंस रॉयल रंबल मैच थोड़ा खराब हो गया है. SmackDown में अपने मैच के लिए एक्सिओम ने एंट्री की. इस दौरान स्क्रीन पर एक ग्राफिक आया, जिसमें रॉयल रंबल की शुरुआत करने वाले रेसलर का नाम था. WWE से गलती से ये ग्राफिक चल गया. ग्राफिक के जरिए पता चला चला कि मेंस रंबल मैच में सबसे पहले ब्रॉन ब्रेकर आएंगे. WWE द्वारा हमेशा रंबल मैच की एंट्रेंस को सरप्राइज रखा जाता है. इस बार कंपनी से बड़ी गलती हो गई है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Royal Rumble 2026 से पहले The Rock की बेटी ने अचानक WWE को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान कर मचाई सनसनी

---विज्ञापन---

WWE Royal Rumble 2026 में होंगे बड़े मैच

Royal Rumble 2026 में कुल चार मुकाबले होंगे. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए कुछ स्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं. इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद है. गुंथर और एजे स्टाइल्स के बीच भी मैच होने वाला है. अगर स्टाइल्स हारेंगे तो फिर उन्हें रिटायर होना पड़ेगा. ये मैच काफी तगड़ा होगा. स्टाइल्स के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी.

ये भी पढ़ें:-‘हमने कोई तरक्की नहीं की’, Roman Reigns ने WWE दिग्गज Triple H पर लगाए चौंकाने वाले आरोप


Topics:

---विज्ञापन---