---विज्ञापन---

WWE

WWE में आएगा The Undertaker का ‘तूफान’, इस रोल में वापसी का ऐलान! मन की बात का किया खुलासा

कुछ साल पहले WWE से द अंडरटेकर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अब वह एक अलग भूमिका में कंपनी में एंट्री करना चाहते हैं. जानिए उन्होंने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vikash Jha Updated: Jul 1, 2025 16:50
WWE

WWE: रेसलिंग की दुनिया में द अंडरटेकर किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. करीब तीन दशक तक अपने फैंस का मनोरंजन करने के बाद कुछ साल पहले टेकर ने रिटायरमेंट ले लिया था. हालांकि, अभी भी वह मौजूदा प्रोडेक्ट को लेकर एक्टिव रहते हैं और हमेशा अपनी राय देते हैं. रिटायर होने के बाद भी टेकर ने WWE में अपनी उपस्थिति बनाए रखी है.

अंडरटेकर ने WWE LFG में कोच के रूप में काम किया है, जहां उन्होंने प्रमोशन में टाइटल हासिल किया. टेकर WWE से दूर नहीं जाना चाहते हैं. रिंग में वह एक्शन में नजर नहीं आ सकते हैं लेकिन बैकस्टेज बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. कई बार इस बात की इच्छा भी वह जता चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके मन में फिर से लालच जाग चुका है.

---विज्ञापन---

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने क्या कहा?

हाल ही में WrestleSTAR को द अंडरटेकर ने अपना इंटरव्यू दिया. उनसे वहां पर पूछा गया कि क्या वह WWE में क्रिएटिव टीम में भूमिका के लिए तैयार हैं. टेकर ने भी इसका काफी मजेदार जवाब देकर बड़ी इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा, ”मुझे हमेशा से इसमें दिलचस्पी रही है. यह मेरे शेड्यूल और मेरे द्वारा किए जा रहे कामों के साथ काम करने की बात है. इस तरह की किसी चीज के लिए पूछना बड़ी बात होती है. मुझे इसका हिस्सा बनने के लिए शत प्रतिशत कमिटेड रहना होगा. मेरा मतलब है कि क्रिएटिव मीटिंग और इस तरह की दूसरी चीजों में शामिल होना होगा”.

उन्होंने आगे कहा, “अगर हम ऐसा करने का कोई तरीका निकाल पाते हैं तो जाहिर है कि टेक्सस में होने के नाते मैं इसका मनोरंजन करूंगा. ऐसा कुछ जो मैं कर सकता हूं जिससे हमारा प्रोडेक्ट बढ़िया हो सकता है, टैलेंट की मदद हो सकती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं.”

---विज्ञापन---

WWE में अंडरटेकर ने अंतिम मैच कब लड़ा था?

2020 में हुए WrestleMania 36 में द अंडरटेकर का मैच एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था. दोनों के बीच हुए बोनयार्ड मैच में टेकर ने जीत हासिल की थी. यह WWE में उनका अंतिम मैच था. 2022 में टेकर को WWE द्वारा हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. वैसे फैंस कहते रहते हैं कि उन्हें एक अंतिम मैच के लिए WWE रिंग में वापसी करनी चाहिए. हालांकि, अब यह मुमकिन नहीं है. वह खुद कह चुके हैं कि रिंग में उनका काम पूरा हो गया है. अपनी उम्र को देखते हुए भी वह वापसी के बारे में नहीं सोचेंगे.

 

ये भी पढ़ें:- बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं WWE की ये 3 मौजूदा विमेंस चैंपियन, तस्वीरें देख चौंक जाएंगे

First published on: Jun 22, 2025 11:56 AM