John Cena: WWE में मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. दिसंबर में वह अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सीना को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. हर जगह उन्हें प्यार मिल रहा है. Elimination Chamber 2025 में सीना ने हील टर्न लिया था. SummerSlam 2025 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में उन्होंने बेबीफेस टर्न लिया. खैर सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि सीना का अंतिम मुकाबला किस शो में होगा. आए दिन उनके अंतिम विरोधी और मैच को लेकर अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं. एक रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ी जानकारी अब सामने आई है.
कब होगा जॉन सीना का अंतिम मैच?
जॉन सीना आगामी आने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं. 29 नवंबर को Survivor Series का आयोजन होगा. दिसंबर में कंपनी का कोई प्रीमियम लाइव इवेंट नहीं है. WrestleVotes ने सीना के अंतिम मैच को लेकर अपडेट दिया है. रिपोर्ट के अनुसार सीना के अंतिम मैच के लिए NBC की पसंदीदा पसंद शनिवार, 13 दिसंबर, 2025 को होने वाली है, जिस दिन Saturday Night’s Main Event होगा. इसका मतलब साफ है कि Saturday Night’s Main Event में सीना आखिरी प्रदर्शन कर रिटायर हो जाएंगे.
NBC’s preferred choice for John Cena’s final match is for it to take place on Saturday, December 13, 2025.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) August 14, 2025
Which means he would be retiring on Saturday Night’s Main Event.
(via @WrestleVotes Radio) pic.twitter.com/6aBzEUDgyk
WWE Clash in Paris 2025 में जॉन सीना का होगा बड़ा मैच
हाल ही में हुए SummerSlam 2025 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों ने फैंस को तगड़ा मैच दिया था. अंत में सीना को कोडी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. कोडी ने सीना के 105 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. इतना ही नहीं ब्रॉक लैसनर ने दो साल बाद वापसी की और सीना को एफ-5 लगाया. आगे जाकर लैसनर और सीना के बीच भी मैच होना पक्का लग रहा है. WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट 31 अगस्त को Clash in Paris 2025 होने वाला है. कुछ मैचों का ऐलान कर दिया गया है. सीना भी वहां पर एक्शन में नज़र आएंगे. उनका मैच लोगन पॉल के साथ बुक किया गया है. पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था.
ये भी पढ़ें:-WWE द्वारा Hulk Hogan को दी गई श्रद्धांजलि में ना बुलाने से Vince McMahon का टूटा दिल, चुप्पी तोड़ दर्द किया बयां