John Cena vs Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 का अंत गजब के अंदाज में हुआ. नाइट-2 में ब्रॉक लैसनर ने दो साल बाद वापसी की और जॉन सीना को एफ-5 दे दिया. कंपनी ने इस बात के संकेत दिए कि दोनों के बीच जल्द एक अंतिम मैच होगा. सभी को लगा कि Clash in Paris 2025 में मुकाबला होगा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 31 अगस्त को होने वाले शो में सीना का मुकाबला लोगन पॉल से तय कर दिया गया है. खैर अब लैसनर और सीना के बीच मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ गई है, जिसके बारे में जानकर फैंस को खुश होगी.
कब होगा ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच मैच?
अगले महीने सितंबर में WWE का कोई प्रीमियम लाइव इवेंट नहीं है. अब खबर सामने आ रही है कि सितंबर में WWE द्वारा Bad Blood के आयोजन का प्लान बनाया जा रहा है. खेल पत्रकार एंड्रूयू बेडाला ने सोशल मीडिया पर बताया कि WWE द्वारा बहुत जल्द Bad Blood को लेकर बड़ी घोषणा की जा सकती है. इस शो में हैल इन ए सैल मैच भी होगा. बेडाला ने बताया कि प्रीमियम लाइव इवेंट में दो बड़े मैच होंगे, जिसमें से एक जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच अंतिम मुकाबला होगा. इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.
John Cena Vs Brock Lesnar could likely be the central selling point of the ‘Bad Blood’ card in September 👀
— FADE (@FadeAwayMedia) August 11, 2025
(Per @AndrewBaydala) pic.twitter.com/FrBAE9wvu9
2024 में हुए थे जबरदस्त मुकाबले
पिछले साल 5 अक्टूबर को हुए Bad Blood इवेंट में पांच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले थे. सबसे खतरनाक सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell in a Cell मैच हुआ था. दोनों खून से लथपथ हो गए थे. लैसनर और सीना के बीच भी इस बार Hell in a Cell मैच हो सकता है. वहीं मेन इवेंट में कोडी रोड्स और रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराया था. कोडी और रोमन की मदद जिमी उसो ने की थी. उन्होंने वापसी कर सिकोआ को जबरदस्त किक मारकर धराशाई कर दिया था. शो के अंत में द रॉक ने चौंकाने वाली वापसी की थी.
ये भी पढ़ें:-WWE Clash in Paris 2025 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच का ऐलान, 4 खतरनाक रेसलर्स रिंग में बवाल मचाने को तैयार