---विज्ञापन---

WWE

Triple H ने WWE में Brock Lesnar की वापसी कराने वाले शख्स के नाम का किया खुलासा

WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 के अंत में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया. इस पर अब ट्रिपल एच की भी खास प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 4, 2025 09:18
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 इतिहास का पन्नों में दर्ज हो गया है. फैंस को एक तगड़ा शो देखने को मिला. मेन इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. कोडी ने सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया. खैर इसके बाद जो हुआ उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. ब्रॉक लैसनर ने 2 साल बाद वापसी करते हुए बवाल मचाया. उन्होंने सीना को F-5 देकर धराशाई किया. WWE ने बहुत बड़ा सरप्राइज इस बार फैंस को दिया है. लैसनर की वापसी पर अब ट्रिपल एच का बयान भी सामने आ गया है. द गेम ने यह भी बता दिया है कि किसके कहने पर द बीस्ट की वापसी कराई गई है.

ट्रिपल एच ने क्या कहा?

SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ ब्रॉक लैसनर हार गए थे. तब से WWE टीवी पर लैसनर नज़र आए थे. पिछले साल की शुरुआत में लैसनर का जेनेल ग्रांट केस में नाम आ गया था. इसके बाद उनकी वापसी काफी मुश्किल लग रही थी. ऐसा लगता है कि अब मामला ठीक हो गया है. इस कारण से ही लैसनर को रिंग में आने के लिए हरी झंडी मिली है.

---विज्ञापन---

SummerSlam 2025 के बाद पोस्ट-शो में ट्रिपल एच ने ब्रॉक लैसनर की वापसी पर कहा,”मेरी प्रतिक्रिया वैसी ही थी जैसी मैंने सोची थी. अगर इस जगह छत होती तो वह नीचे हो जाती. द बीस्ट के यहां आने पर माहौल बदल जाता है. लैसनर की वापसी देखकर जो कुछ आप सोच रहे थे कि हो रहा है, वह सब विंडो से बाहर चला जाता है क्योंकि ब्रॉक का होना उस माहौल को बदल देता है. उनका वापस आना अविश्वसनीय है. जॉन सीना भी अपनी कहानी लिख रहे हैं. लैसनर को वापस लाने का अनुरोध सीना ने ही किया था”.

जॉन सीना के टाइटल रन का हुआ अंत

WrestleMania 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से उन्होंने बढ़िया काम किया. SummerSlam 2025 नाइट-2 में कोडी ने उनकी बादशाहत खत्म कर दी है. सीना 105 दिन तक चैंपियन रहे. कोडी और सीना के बीच मैच भी अच्छा रहा. खासतौर पर सीना ने मुकाबले में जबरदस्त काम किया. उनकी सभी ने तारीफ की.

ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025, नाइट 2 रिजल्ट: Brock Lesnar की तूफानी वापसी, John Cena की बादशाहत खत्म, Cody Rhodes बने चैंपियन

First published on: Aug 04, 2025 09:18 AM

संबंधित खबरें