Triple H: WWE Wrestlepalooza 2025 बहुत ही शानदार रहा. कंपनी ने किसी को भी निराश नहीं किया. पांच तगड़े मुकाबलों में खूब एक्शन देखने को मिला. WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट अब Crown Jewel है, जिसका आयोजन 11 अक्टूबर को होगा. कंपनी ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. Wrestlepalooza के बाद पैनल पर ट्रिपल एच ने एक बहुत बड़े मैच का ऐलान कर दिया, जिसमें कंपनी के दो वर्ल्ड चैंपियन आमने-सामने होंगे.
ट्रिपल एच ने क्या कहा?
Wrestlepalooza 2025 के बाद पोस्ट-शो पैनल में ट्रिपल एच ने आकर अपनी बात रकी. उनके आने से पहले कोडी रोड्स भी वहां मौजूद थे. उन्होंने प्रोमो दिया लेकिन उन्हें सैथ रॉलिंस ने बीच में ही रोक दिया. रॉलिंस और कोडी ने अपना-अपना टाइटल उठाया और एक-दूसरे के आमने-सामने आए. बाद में ट्रिपल एच से जो टेसीटोरे ने रॉलिंस और कोडी के टकराव के बारे में पूछा. गेम ने खुलासा किया कि 11 अक्टूबर को दोनों स्टार्स क्राउन ज्वेल टाइटल लिए ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने होंगे.
कई लोगों को क्राउन ज्वेल टाइटल के बारे में शायद पता नहीं होगा. इसकी शुरुआत पिछले साल सऊदी अरब में हुए शो के दौरान हुई थी. वहां पर कोडी रोड्स और लिव मॉर्गन ने क्रमश: मेंस और विमेंस क्राउन ज्वेल टाइटल जीते थे. कोडी लगातार दूसरे साल इस टाइटल के लिए मुकाबला लड़ेंगे. इस बार उनकी टक्कर खतरनाक रॉलिंस से है. उम्मीद है कि दोनों के बीच एक बढ़िया मुकाबला होगा.
IT'S OFFICIAL: Seth Rollins vs. Cody Rhodes is set for next month's Crown Jewel PLE.
🚨🚨🚨#WrestlePalooza
pic.twitter.com/W5yfWABHpb---विज्ञापन---— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) September 21, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 के बाद फेमस रेसलर ने फैन के साथ की बदतमीजी, Paul Heyman ने मांगी माफी
WWE Wrestlepalooza 2025 में कोडी रोड्स को मिली जीत
कोडी रोड्स के लिए Wrestlepalooza 2025 बहुत बढ़िया रहा. मेन इवेंट में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. मैच के अंत में मैकइंटायर के पांव में चोट लग गई थी. इसका फायदा कोडी को मिला. उन्होंने ड्रू को क्रॉस रोड्स लगाकर चैंपियनशिप रिटेन की. उधर सैथ रॉलिंस के लिए Wrestlepalooza 2025 अच्छा नहीं रहा. उन्हें और बैकी लिंच को सीएम पंक और एजे ली के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-10 साल बाद WWE में AJ Lee ने अपने पति के साथ मिलकर दुश्मनों को चटाई धूल, Triple H हुए गदगद