---विज्ञापन---

WWE

WWE में Roman Reigns ऐतिहासिक फर्स्ट टाइम एवर मैच के लिए तैयार, 150 किलो के रेसलर से होगी टक्कर!

WWE Clash in Paris 2025 का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है. रोमन रेंस भी इसका हिस्सा बनने वाले हैं. उनके मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 13, 2025 10:25
WWE

Roman Reigns: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris होगा, जिसका आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. कंपनी ने कुछ मैचों का ऐलान कर दिया है. जॉन सीना भी वहां पर लोगन पॉल के खिलाफ टक्कर के लिए तैयार हैं. शो के लिए रोमन रेंस को भी एडवर्टाइज किया गया है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका विरोधी कौन होगा. Raw के लेटेस्ट एपिसोड के बाद ऐसा लग रहा है कि रेंस का Clash in Paris में फर्स्ट टाइम एवर मैच हो सकता है.

WWE Raw से मिले बड़े संकेत

WWE SummerSlam 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड ने रोमन रेंस को तीन सुनामी लगाए थे. लगातार दो एपिसोड में रीड ने रेंस के जूते चुरा लिए. 157 किलो के रीड ने रोमन का मजाक उड़ाना जारी रखा है. रेंस के उला फाला का मजाक उड़ाने के लिए रीड गले में उनके जूते लटका रहे हैं. Raw में पॉल हेमन ने तो इसे शू-माला कह दिया.

---विज्ञापन---

रीड चाहते हैं कि रेंस उन्हें एक्नॉलेज करें. उन्होंने रेड ब्रांड के शो में कहा,”मैं दिल की बात कहना चाहता हूं. मैं बड़ा स्टार बना क्योंकि मैंने सैथ रॉलिंस पर हमला किया. मैंने उनके सम्मान कमाया. लेकिन मुझे रोमन रेंस का सम्मान नहीं चाहिए. मैंने तुम्हें अभी तक दो बार धमकाया है. ऐसा तीसरी बार नहीं हुआ क्योंकि आपकी मेरे सामने आने की हिम्मत नहीं थी. जब आप ऐसा करोगे तो अपने संग्रह में तुम्हारी और भी चीजें जोड़ते रहूंगा. मैं तब तक ऐसा करता रहूंगा जब तक आप मुझे एक्नॉलेज नहीं करते”. रीड की इन बातों से साफ पता चल रहा है कि वह रेंस से टकराने के लिए तैयार हैं. आगामी इवेंट में दोनों के बीच तगड़ा मैच तय लग रहा है.

WWE SummerSlam 2025 में रोमन रेंस को मिली जीत

हाल ही में हुए WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में रोमन रेंस और जे उसो का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से हुआ था. मुकाबले में काफी बवाल हुआ. चारों स्टार्स ने अपना दम दिखाया. अंत में रोमन और उसो ने जीत दर्ज की. दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार रही. फिलहाल अब सभी की नजरें रोमन के अगले मैच पर हैं. WWE द्वारा बहुत जल्द इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-WWE के हिटमैन का अपमान, SummerSlam में बैठने के लिए नहीं मिली कुर्सी, आलोचना कर लगाए गंभीर आरोप

First published on: Aug 13, 2025 10:25 AM

संबंधित खबरें