Raw: WWE SummerSlam 2025 में कुछ दिन पहले नेओमी ने इयो स्काई और रिया रिप्ली को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की थी. तीनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. पिछले हफ्ते इयो स्काई ने दोबारा मैच की मांग की थी. WWE ने 11 अगस्त को होने वाले Raw के एपिसोड में स्काई और नेओमी के बीच चैंपियनशिप मैच बुक किया था लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. रेड ब्रांड के शो में टाइटल मैच नहीं हो पाया. अंतिम समय में इसे रद्द कर दिया गया. इसके पीछे की वजह भी कंपनी द्वारा बताई गई.
WWE Raw में क्यों नहीं हुआ टाइटल मैच?
Raw के एपिसोड में तगड़े मुकाबले और सैगमेंट हुए. इयो स्काई के हाथ निराशा लगी क्योंकि उनका टाइटल मैच नहीं हो पाया. उनके पास दोबारा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका था लेकिन मामला खराब हो गया. स्काई का चैंपियन बनने का सपना इस हफ्ते टूट गया. खैर शो शुरू होने से पहले WWE ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा, “विमेंस वर्ल्ड चैंपियन नेओमी को मेडिकल तौर पर कम्पीट करने के लिए क्लियरेंस नहीं मिला है. इस कारण से इयो स्काई के खिलाफ उनका निर्धारित मुकाबले Raw में नहीं होगा. इस बढ़ती हुई स्टोरी पर आगे की कवरेज के लिए Raw देखते रहिए”.
BREAKING NEWS: Naomi is not medically cleared to compete and therefore her scheduled match against Iyo Sky will not take place tonight on Monday Night Raw.
— WWE (@WWE) August 11, 2025
Tune into tonight for continuing coverage on this developing story.
WWE Raw में इयो स्काई को मिली हार
Raw में इयो स्काई का मुकाबला रॉक्सन परेज के साथ हुआ. दोनों ने फैंस को तगड़ा मैच दिया. मुकाबले में राकेल रॉडिगेज ने भी स्काई का कई बार ध्यान भटकाने की कोशिश की. स्काई का साथ देने के लिए काबुकी वॉरियर्स के कायरी सेन और ओस्का आए. दोनों को सफलता नहीं मिली. परेज ने माइंडगेम खेलते हुए स्काई को धक्का दे दिया, जिस कारण सेन और ओस्का रिंग से नीचे गिर गए. इसका फायदा परेज ने उठाया और परेज के ऊपर रोलअप के जरिए जीत हासिल की. बाद में बैकस्टेज स्काई ने कायरी और ओस्का के ऊपर गुस्सा निकाला. हालांकि, ओस्का ने स्काई को धक्का दिया और वहां से चली गईं. ऐसा लगता है कि अब काबुकी वॉरियर्स में भी जल्द ही फूट पड़ने वाली है. Raw के आने वाले एपिसोड में कई चीजें क्लियर हो जाएंगी.
YEAH AUSKA IS DEFINITELY TURNING ON IYO SKY 👀#WWERAW
— FADE (@FadeAwayMedia) August 12, 2025
pic.twitter.com/gbXYsLXlza
ये भी पढ़ें:-WWE फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द होगा John Cena और Brock Lesnar के बीच ‘खूनी’ मैच, रिपोर्ट में खुलासा