---विज्ञापन---

WWE

12 साल बाद WWE में भयंकर शर्त वाले चैंपियनशिप मैच की वापसी, Cody Rhodes की बादशाहत पर मंडराया खतरा

WWE ने कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच बड़ी शर्त वाले मैच का ऐलान कर दिया है. 9 जनवरी 2026 को दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जानिए मुकाबले में कौन सी खतरनाक शर्त जोड़ी गई है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 27, 2025 09:26
WWE रिंग में होगा खतरनाक मैच

WWE Championship Match: WWE SmackDown में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी अब जबरदस्त हो गई है. दोनों ने अभी तक अपनी सारी हदें पार की हैं. इनके बीच एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है. जनवरी 2026 की शुरुआत में फैंस को तगड़ा मैच देखने को मिलेगा. सबसे बड़ी बात है कि इस बार मुकाबले में खतरनाक शर्त भी जोड़ दी गई है. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में काफी बवाल के बाद बड़ी घोषणा की गई.

WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा बवाल

SmackDown के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर आए. रिंग में इस दौरान रेफरी और निक एल्डिस भी मौजूद थे. एल्डिस ने मैकइंटायर से रेफरी से माफी मांगने के लिए कहा. मैकइंटायर ने रेफरी से माफी मांगकर चीजों को आगे बढ़ाया. इसके बाद कोडी रोड्स भी आए. दोनों के बीच बातचीत हुई. मैकइंटायर ने रोड्स के साथ अपने टाइटल मैच के लिए शर्त का चयन किया. उन्होंने कहा कि वो रोड्स को खतरनाक थ्री स्टेजेस ऑफ हेल मैच के लिए चुनौती देते हैं. रोड्स भी इसके लिए तैयार हो गए. मैकइंटायर ने कहा कि 9 जनवरी 2026 को बर्लिन में होने वाले SmackDown के एपिसोड में वो कोडी को नरक में भेज देंगे.

---विज्ञापन---

मैकइंटायर ने रोड्स के पिता डस्टी रोड्स का नाम भी लिया. कोडी ने ड्रू पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन निक एल्डिस ने उन्हें पकड़ लिया. कोडी ने गलती से रेफरी को नीचे गिरा दिया. इसका फायदा उठाकर मैकइंटायर ने कोडी को खतरनाक क्लेमोर मारकर धराशाई कर दिया. कोडी के टाइटल पर अब खतरा मंडरा गया है. मैकइंटायर ने भयंकर शर्त जोड़ दी है. देखना होगा कि कोडी अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:-40 साल का रेसलर करेगा WWE में Cody Rhodes की बादशाहत खत्म! दिग्गज ने की भविष्यवाणी

WWE में लंबे समय बाद होगा खतरनाक मैच

कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच थ्री स्टेजेस ऑफ हेल मैच होना अब तय है. इस बड़ी शर्त वाले मुकाबले को लंबे समय बाद कंपनी द्वारा वापस लाया गया है. अंतिम बार 2013 पेबैक में जॉन सीना और रायबैक के बीच थ्री स्टेजेस ऑफ हेल मैच हुआ था. 12 साल बाद अब जाकर दर्शकों को मुकाबला देखने को मिलेगा. सभी की नजरें कोडी और मैकइंटायर के तगड़े एक्शन पर होंगी.

ये भी पढ़ें:-SmackDown Results, 26 दिसंबर, 2025: WWE को मिला नया चैंपियन, Cody Rhodes क्लेमोर से चारों खाने चित

First published on: Dec 27, 2025 09:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.