WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 का शानदार समापन हो गया है. मेन इवेंट में जॉन सीना ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ. आधे घंटे से ज्यादा चले इस मुकाबले में कोडी ने जीत हासिल की. वह अब नए चैंपियन बन गए हैं. सीना की बादशाहत कंपनी में खत्म हो गई है. कोडी के ऊपर एक बार फिर WWE ने भरोसा जताया है. मुकाबले के बाद सीना ने ही कोडी के हाथों में टाइटल सौंपा. सीना ने कोडी का हाथ ऊपर कर उनके प्रति सम्मान भी जताया. फैंस ने दोनों स्टार्स के लिए खूब तालियां बजाईं.
The next chapter begins! 💪#AndNew #SummerSlam pic.twitter.com/kwhuFWdVi6
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 4, 2025
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच रहा जबरदस्त
कोडी रोड्स और जॉन सीना ने मुकाबले की जबरदस्त शुरुआत की. बैसाखी, स्टील चेयर, स्टील स्टेप्स और टेबल सभी का प्रयोग दोनों ने किया. सीना ने कई बार AA और एसटीएफ रोड्स को लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली. कोडी ने भी क्रॉस रोड्स से सीना को हराने की कोशिश की लेकिन नाकामी मिली. दोनों स्टार्स हार मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. फैंस के बीच जाकर भी ब्रॉक और कोडी ने एक-दूसरे के ऊपर कहर ढाया. मैच में एक पल ऐसा भी आया जब कोडी ने तीन क्रॉस रोड्स लगातार सीना को दिए लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया. सीना ने भी तीन बार AA कोडी को लगाया लेकिन उन्होंने भी किकआउट कर लिया.
मुकाबले का अंत किस अंदाज में होगा यह बिल्कुल भी किसी को समझ नहीं आया. कोडी ने टर्नबकल से भी सीना के ऊपर खूब हमला किया. स्ट्रीट फाइट मैच की वजह से दोनों ने खूब हथियारों का प्रयोग किया. मैच के अंत भी बढ़िया रहा. सीना टॉप रोप से टेबल पर कोडी को AA लगाने वाले थे लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया. कोडी ने सीना को ही टेबल पर पटक दिया. इसके बाद सीना का मामला खराब हो गया. कोडी ने सीना को क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करते हुए शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले के बाद दोनों ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का सम्मान किया. टाइटल गंवाने के बाद सीना काफी निराश नज़र आए. एक तरह से कहा जाए तो उनका टाइटल को लेकर घमंड टूट गया है.
Cody Rhodes just dethroned John Cena at SummerSlam! 🏆 pic.twitter.com/e1XkSZ8qZC
— WWE (@WWE) August 4, 2025
जॉन सीना ने कब जीता था टाइटल?
कुछ महीने पहले WrestleMania 41 में कोडी रोड्स ने जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल डिफेंड किया था. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ और अंत में सीना ने चैंपियनशिप हासिल की. उन्होंने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा था. वहीं कोडी का 378 दिनों का टाइटल रन भी खत्म हुआ. सीना का टाइटल रन भी 105 दिन ही चल पाया. कोडी ने एक बार फिर सफलता हासिल की है.
Absolute SHOCK right now! 😲😲😲😲😲 pic.twitter.com/VFscp2d73e
— WWE (@WWE) August 4, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE में 2 साल बाद Brock Lesnar ने वापसी कर मचाई तबाही, John Cena को F-5 से किया चारों खाने चित