WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 का मेन इवेंट धमाकेदार रहा. शो का अंत देखकर सभी चौंक गए. गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में पंक ने गुंथर को दो GTS लगाए और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. चैंपियन बनने के बाद पंक भावुक हो गए थे. फैंस ने उनके लिए तालियां बजाईं. पंक करीब पांच मिनट दस सेकेंड तक ही चैंपियन रह पाए क्योंकि उनके ऊपर सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया. रॉलिंस नए चैंपियन बन गए. चैंपियनशिप गंवाने के बाद पंक काफी दुखी थे. लंबे समय उन्हें बड़ी सफलता मिली थी लेकिन रॉलिंस ने झटका दे दिया. खैर अब शो ऑफ-एयर होने के बाद उनके वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह फैंस से माफी मांग रहे हैं.
चैंपियनशिप हारने के बाद निराश हुए सीएम पंक
दरअसल सीएम पंक के चैंपियन बनने के बाद सैथ रॉलिंस ने बैसाखी के सहारे एंट्री की. उनके पांव पर भी पट्टा बंधा था. तब लगा कि वह कैश-इन के लिए नहीं बल्कि धमकी देने के लिए वहां आए हैं. हालांकि, यह सब रॉलिंस का बड़ा खेल थे. उन्होंने खास अंदाज में बैसाखी को फेंका और उसके बाद पट्टा उतारकर रिंग में आ गए. रॉलिंस ने पंक के ऊपर ब्रीफकेस से अटैक किया. उन्होंने रेफरी को बताया कि वह कैश-इन करने वाले हैं. रेफरी ने भी इसे ऑफिशियल कर दिया. रॉलिंस ने पंक को स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए नए चैंपियन बन गए.
शो ऑफ-एयर होने के बाद सीएम पंक के चेहरे पर साफ निराशा झलक रही थी. उन्होंने फैंस से माफी मांगी. पंक बैकस्टेज जाते समय लंगड़ाते हुए भी दिखे. उन्होंने न्यू जर्सी के दर्शकों का अभिवादन किया. उन्होंने फैंस को गले लगाया और हाथ मिलाकर सभी का सम्मान किया. सभी ने उनके लिए जोरदार अंदाज में तालियां बजाईं.
CM PUNK IS SO EMOTIONAL AFTER LOSING THE WORLD TITLE TO SETH ROLLINS.
SETH ROLLINS WITH THE GREATEST CASH IN OF ALL TIME 😭#SummerSlam pic.twitter.com/ZgcJzlvNMm---विज्ञापन---— WrestleBrock (@WrestleBrock) August 3, 2025
CM PUNK LEAVING THE RING HUGGING FANS
— Ahmed/The Ears/IG: BigBizTheGod 🇸🇴 (@big_business_) August 3, 2025
HE LOOKS BROKEN BRUH
💔💔💔💔
TRIPLE H GOING TO HELL #SUMMERSLAM pic.twitter.com/3QyEXqmO8k
सैथ रॉलिंस दूसरी बार बने चैंपियन
सैथ रॉलिंस ने इससे पहले 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उनका टाइटल रन 316 दिनों का रहा था. इस दौरान उन्होंने बड़े स्टार्स को मात दी. पिछले साल रेसलमेनिया 40 में रॉलिंस को ड्रू मैकइंटायर ने हराकर उनकी बादशाहत खत्म की थी. मैच के बाद कमेंट्री टेबल पर बैठे सीएम पंक ने मैकइंटायर पर हमला किया था. ड्रू भी ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह पाए थे. डेमियन प्रीस्ट ने उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और नए चैंपियन बन गए.
THE RUSE OF THE CENTURY! 😲
— WWE (@WWE) August 3, 2025
Seth Rollins just cashed in on CM Punk and just became the new WWE World Heavyweight Champion at SummerSlam! pic.twitter.com/p7LED0AvPn
ये भी पढ़ें:-Seth Rollins बने नए WWE चैंपियन, SummerSlam 2025 में CM Punk की खुशियों पर लगा ग्रहण, फैंस के छलके आंसू