पिता सहवाग की राह पर चला बेटा आर्यवीर, खेली शानदार पारी, इस टूर्नामेंट में कर दिया कमाल
स्टेफनी ने खेली जोरदार पारी
अच्छी शुरुआत न मिलने के बाद वेस्टइंडीज की पारी को तीसरे नंबर पर खेलने आईं स्टेफनी टेलर ने संभाला, जिन्होंने 41 गेंदों पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर शेमेन कैम्पबेल ने 17 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं, जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा कैप को दो विकेट मिले।लौरा-टैजमिन ने कर दिया कमाल
दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाजों ने जोरदार बैटिंग करने हुए इस टारगेट को बौना साबित कर दिया। टीम के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट और टैजमिन ब्रिट्स ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते फिफ्टी जड़ी। इन दोनों की पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका टीम ने 13 गेंद रहते टारगेट हासिल कर लिया।युवराज-हेजल बने विराट और अनुष्का के पड़ोसी, मुंबई में खरीदा नया आशियाना; जानें कीमत
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---