Womens Premier League 2025 : महिला प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार (27 फरवरी) को दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ। इस मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की दम पर दिल्ली ने जीत हासिल की। ये उनकी इस सीजन में तीसरी जीत हैं। 128 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है ।
दिल्ली के बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम
128 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं। कप्तान मेग लैनिंग 13 गेंदों में 3 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद शैफाली वर्मा और जेस जोनासेन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 74 रन की साझेदारी की। शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
Making light work of the chase 🔝👌
---विज्ञापन---Jess Jonassen brings up her MAIDEN #TATAWPL 5️⃣0️⃣ off just 26 deliveries 👏
Updates ▶️ https://t.co/lb33BTx583#DCvGG pic.twitter.com/Frd0hbwlHt
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 25, 2025
वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आई जेस जोनासेन ने शानदार फिफ्टी बनाई। हालांकि जेमिमा रोड्रिग्स (5) और सदरलैंड (1) जल्दी आउट हो गईं हैं। उनके आउट होने के बाद जेस जोनासेन और मैरिज़ान कप्प ने टीम को जीत दिला दी।
गुजरात के बल्लेबाज हुए फेल
महिला प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स को 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन पर रोक था। टॉस जीत कर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने गुजरात जायंट्स के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया।
#GG send back #DC skipper Meg Lanning early \|/
But Shafali Verma and Jess Jonassen are going strong 💪
DC end the powerplay at 46/1 👏
Updates ▶️ https://t.co/lb33BTx583#TATAWPL | #DCvGG | @DelhiCapitals | @Giant_Cricket pic.twitter.com/HWPt4Onevn
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 25, 2025
टीम के लिए अंत में भारती फूलमाली के नाबाद 40 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से गुजरात ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। उनके अलावा डायंड्रा डोटिन ने 26 रन का योगदान दिया। दिल्ली के लिए शिखा पांडे, मारिजाने काप और एनाबेल सदरलैंड ने दो दो विकेट लिए।