Mohammed Shami: मोहम्मद शमी फिलहाल टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। एशिया कप में स्टार खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया। शमी इंडिया टीवी पर आप की अदालत शो का हिस्सा बने। उन्होंने बताया कि वह सुसाइड करने वाले थे। लेकिन एक बड़ी वजह से वह रुक गए। शमी का बयान चर्चा में है।
शमी ने किया खुलासा
शमी ने अपनी नई बातचीत में कहा कि सोचा जरूर, पर हुआ नहीं, ये शुक्र है वरना वर्ल्ड कप मिस हो जाता है मेरे से। मेरे मन में तो जिंदगी खत्म करने का ख्याल आया, लेकिन फिर मैंने सोचा, इस खेल ने, जिसने मुझे इतना नाम दिया, ये सब भूलकर क्यों मौत के मुंह में कूद जाऊं। मैंने प्यार और स्नेह के बारे में सोचा। फिर मैंने तय किया, इसे भूलकर अपने खेल पर ध्यान दो।
शमी की पत्नी ने उनपर देश से धोखा देने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्होंने मैच फिक्सिंग की है। हसीन जहां और शमी के बीच अब तलाक हो गया है। पत्नी के आरोप के बाद शमी डिपरेशन में चले गए थे और उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया था। शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी, घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद 2018 में दोनों अलग हो गए थे।
फॉर्म और फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं शमी
शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इसके बाद शमी लगभग 1.5 साल तक क्रिकेट के एक्शन से दूर रहे। इसके बाद उन्होंने वापसी की। शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से हिस्सा लिया। लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर पाए थे। इसके बाद आईपीएल 2025 में भी वह शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके। फिलहाल शमी अपनी खराब फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: इस खिलाड़ी को बाहर रखकर टीम इंडिया कर रही ‘गलती’, IND vs PAK मैच से पहले भड़के R Ashwin
शमी के करियर पर एक नजर
शमी ने भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट झटके हैं, जबकि 108 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 206 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं 25 टी-20 मैच में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर गौतम ने तोड़ी चुप्पी, टीम इंडिया को दे दिया ‘गंभीर’ संदेश